बक्सर: बिहार के बक्सर स्टेशन परिसर में मंगलवार को उस समय अफरा तफरी मच गई, जब प्लेटफार्म स्थित बेंच पर बैठी 22 वर्षीय युवती फोन पर बातें करते-करते अचानक चलती ट्रेन के आगे कूद गई. इधर, प्लेटफार्म पर मौजूद अन्य यात्री ये देख भौंचक रह गए. घटना के बाद रेल पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रेन के आगे कूदी युवती का बिखरा हुआ शव बटोर कर पोस्टमार्टम के लिए पंचनामा किया. घटना दोपहर 2:00 बजे के आसपास की है.


परिजनों को दी घटना की सूचना


मृतका के पास से मिले कागजात और सर्टिफिकेट के आधार पर शव की पहचान करने के साथ-साथ पुलिस द्वारा परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है. दरअसल, घटना के बाद जांच के क्रम में प्लेटफार्म पर जहां वो बैठी थी, वहां से एक हैंड बैग मिला, जिसमें मौजूद कागजात के आधार पर युवती की पहचान इटाढ़ी थाना क्षेत्र के चिलहर गांव की रहने वाली रिंकी कुमारी, पिता तारकेश्वर रजक के रूप में हुई है.


Bihar Police Constable Admit Card 2021: CSBC बिहार पुलिस ड्राइवर कांस्टेबल परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, इस तारीख को होगी परीक्षा


ट्रेन के आते ही कूद पड़ी युवती


प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक युवती बक्सर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या-2 पर बैठकर फोन पर किसी से बात कर रही थी. मेन लाइन से हमसफर एक्सप्रेस के गुजरने का समय हो चुका था. ऐसे में जैसे ही हमसफर एक्सप्रेस आती हुई दिखी, युवती सीधे ट्रेन के सामने कूद पड़ी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई. रेल पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए बक्सर के सदर अस्पताल स्थित अंत्य परीक्षण केंद्र में भेज दिया गया है. वहीं, इस मामले में जीआरपी के थानाध्यक्ष रामाशीष प्रसाद ने बताया कि युवती के परिजनों के आने के बाद शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा.



यह भी पढ़ें -


Bihar News: बिहार के गया में बड़ा हादसा टला, मतदान कार्य को बाधित करने के लिए प्लांट किया गया था केन बम


Motihari News: पूर्वी चंपारण के डीएम और एसडीओ के काफिले पर JDU के समर्थकों ने किया हमला, 6 पुलिसकर्मी घायल