समस्तीपुरः उजियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-28 पर बहिरा चौर में बुधवार की सुबह पानी भरे गड्ढे में लोगों को एक कार दिखी. लोगों को जब इसके बारे में पता चला तो मौके पर स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. इसके बाद एक युवक पानी के अंदर कार के पास पहुंचा और ग्रामीणों को गाड़ी के अंदर कुछ लोगों के होने की जानकारी दी. स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना उजियारपुर थाने की पुलिस को दी. मौके पर थानाध्यक्ष विश्वजीत कुमार दलबल के साथ पहुंचे.


घंटों मशक्कत के बाद एक क्रेन की मदद से कार को पानी से बाहर निकाला गया. पुलिस ने खबर लिखे जाने तक चौर से दो युवकों के शव को बरामद किया था. एक युवक की पहचान मुंगेर में कार्यरत दारोगा और मुजफ्फरपुर के कुढ़नी थाना क्षेत्र के कैमा निवासी शिवेंद्र पासवान के रूप में हुई है. वहीं दूसरे शव की पहचान नहीं हो सकी है. इस संबंध में एसडीपीओ दिनेश कुमार पांडेय ने बताया कि दूसरे शव की पहचान के लिए मुंगेर जिला पुलिस व मृतक शिवेंद्र पासवान के घर से संपर्क किया जा रहा है. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कार में और भी तो लोग नहीं थे.


यह भी पढ़ें- Bihar News: सुशील मोदी ने लालू यादव के अंदाज में ही पूछा, आपके राज में सड़कें जर्जर थीं, उस समय मंत्री...


कार कैसे पानी में गिरी इसका नहीं चला पता


पानी से बरामद कार स्विफ्ट डिजायर (बीआर 31 एजी 3189) है. नंबर प्लेट पर पुलिस विभाग का लोगो लगा है. पुलिस ने कार की तलाशी में उसके अंदर से एक पिस्टल को बरामद किया है जो संभवतः सरकारी बताई जा रही है. इसके बाद पुलिस ने इसकी सूचना दलसिंहसराय एसडीपीओ दिनेश कुमार पांडेय को दी थी. हालांकि कार चौर के पानी भरे गड्ढे में कैसे गिरी यह पता नहीं चला है. स्थानीय लोग घटना मंगलवार की देर रात होने की आशंका जता रहे हैं.



यह भी पढ़ें- बिहार उपचुनाव: 6 साल बाद प्रचार के मैदान में उतरेंगे लालू यादव, 2 सीटों के लिए हो रहा जबरदस्त मुकाबला