पटनाः बिहार के मधुबनी के झंझारपुर कोर्ट में गुरुवार को एडीजे प्रथम अविनाश कुमार (ADJ Avinash Kumar) और घोघरडीहा थाना के प्रभारी और एक अन्य अन्य सब इंस्पेक्टर के बीच हुई मारपीट का मामला बढ़ता जा रहा है. इस मामले में अब पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह का कहना है कि एडीजे अविनाश कुमार ने ही गाली-गलौज करना शुरू किया था. इसके बाद थाना प्रभारी ने कहा कि गाली-गलौज नहीं किया जाए तो एडीजे अविनाश कुमार ने उन्हें मारने के लिए जूता निकाल लिया.


मृत्युंजय सिंह ने कहा कि थाना प्रभारी ने जब जूता पकड़ लिया तो कोर्ट के स्टाफ और मौजूद लोग दौड़े और उन्हें मारने लगे. हल्ला सुनकर साथ में गए सब इंस्पेक्टर भी बीच बचाव करने के लिए दौड़े. इसके बाद दोनों तरफ से यह घटना हुई है. घटना के वक्त दो चार लोग ही थे, लेकिन बाद में कोर्ट के जितने स्टाफ और वकील थे सबने मिलकर दोनों की खूब पिटाई की. खून से वर्दी गीला हो गया. दोनों को बंधक बनाकर रखा गया था. एफआईआर के बाद दोनों को छोड़ा गया.


पुलिस एसोसिएशन ने की जांच की मांग


बिहार पुलिस एसोसिएशन के महामंत्री कपिलेश्वर पासवान और प्रदेश उपाध्यक्ष यशोदानंद पांडेय ने घटना के बाद दारोगा और सब इंस्पेक्ट से मुलाकात की है. मिलने के बाद कहा कि पुलिस हमेशा न्यायालय का सम्मान करती रहेगी. ये जो घटना हुई है दुर्भाग्यपूर्ण है. इसकी जांच कराई जाए. पुलिस और न्यायपालिक के वरीय अधिकारी, साथ में एक सिविलियन मिलकर इसकी जांच करें. कहा कि पूरी घटना को लेकर पीड़ित दारोगा का फर्दबयान दर्ज हुआ है. उसके आधार पर एडीजे अविनाश कुमार सहित अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज होगा.




यह भी पढ़ें- बिहार में सरकारी स्कूल पर बढ़ा लोगों का भरोसा, रिपोर्ट में खुलासा, पढ़ें शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने क्या कहा


क्या है पूरा मामला?


बता दें कि बीते गुरुवार को घोघरडीहा थाना प्रभारी को झंझारपुर कोर्ट (Jhanjharpur Court) में एडीजे प्रथम अविनाश कुमार ने कोर्ट में हाजिर होने के लिए कहा था. थाना प्रभारी गोपाल कृष्ण यादव और सब इंस्पेक्टर अभिमन्यु कुमार सिंह पहुंचे थे. इसके बाद दोनों के बीच यह घटना हुई है.


सब इंस्पेक्टर और थानेदार पर लगा ये आरोप


वहीं इस मामले में चश्मदीद वकीलों का कहना है कि पुलिस वाले जज साहब को कह रहे थे कि तुम्हारी हैसियत कैसे हो गई कि तुम हमें बुलाते हो? तुम्हारा पावर सीज हो गया है और तुम बेवजह सबको परेशान करते रहते हो. तुमको हम कुछ नहीं मानते हैं. यह कहते हुए अभिमन्यु कुमार सिंह ने जज पर हमला बोल दिया और थप्पड़ चलाने लगा. इस दौरान घोघरडीहा थानाध्यक्ष गोपाल कृष्ण यादव लगातार अभद्र गाली दे रहा था.


अनोखे फैसले के लिए जाने जाते हैं ADJ प्रथम


बता दें कि कोर्ट के अनोखे फैसले के लिए एडीजे अविनाश कुमार जाने जाते हैं. उनके कई अनोखे फैसले देने के बाद पटना हाई कोर्ट ने तत्काल उनकी ओर से बेल देने पर रोक लगा दिया. उन्होंने मधुबनी एसपी सहित कई पर कानून की जानकारी न होने सहित कई अन्य पर टिप्पणी की थी. 



यह भी पढ़ें- Farm Laws Repeal Reaction: राकेश टिकैत की किस बात पर भड़की जीतन राम मांझी की पार्टी? जानें क्यों कहा देश विरोधी