Bihar News: बीजेपी विधायक अरुण कुमार सिन्हा के घर चोरी, नकद, आधार कार्ड, मोबाइल समेत कई सामान गायब
Crime News Bihar: पटना कुम्हरार से बीजेपी विधायक अरुण कुमार सिन्हा का पैतृक गांव सीवान जिले के श्रीनगर मोहल्ले में है. 10 सितंबर को चोरी की घटना हुई है.
सीवान: बीजेपी विधायक अरुण कुमार सिन्हा (BJP MLA Arun Kumar Sinha) के घर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. एफआईआर के अनुसार नकद 7020 रुपये, आधार कार्ड, पैन कार्ड, परिचय पत्र सहित विधायक परिचय पत्र और मोबाइल की चोरी हुई है. नकद समेत ये सारे सामान विधायक अरुण कुमार सिन्हा के थे. घटना को बीते शनिवार को अंजाम दिया गया है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद अब मामला सामने आया है.
चोरी की यह घटना सीवान की है. पटना कुम्हरार से बीजेपी विधायक अरुण कुमार सिन्हा का पैतृक गांव सीवान जिले के श्रीनगर मोहल्ले में है. 10 सितंबर को विधायक के निर्माणाधीन मकान में रात के करीब दो बजे चोर घुसा और इस घटना को अंजाम दिया. इसके बाद अरुण कुमार सिन्हा ने मुफस्सिल थाने में आवेदन दिया था. पुलिस ने इस घटना को लेकर एफआईआर दर्ज कर ली है.
यह भी पढ़ें- बिहार में महागठबंधन को झटका! RJD को छोड़ विधानसभा चुनाव में JDU को साथ देने वाला यह नेता BJP में शामिल
रात में दो बजे घुसा था चोर
बीजेपी विधायक अरुण कुमार सिन्हा ने थाने में दिए गए आवेदन में यह लिखा है कि वह अपने निर्माणाधीन मकान श्रीनगर स्थित राजशाही उत्सव हॉल में शनिवार की रात सोए थे. रात में 2 बजे के करीब चोर घुसा. जब उनके सहयोगी ने देखा तो उसने शोर मचाया और चोर भाग गया. चोर उनका पर्स लेकर चला गया जिसमें 7020 रुपये, आधार कार्ड, पैन कार्ड, परिचय पत्र सहित विधायक परिचय पत्र था. साथ में मोबाइल भी गायब था.
विधायक के आवेदन के आधार पर थाने में कांड संख्या 537/23 दर्ज किया गया है. चोरी के बाद से विधायक और उनका परिवार डरा सहमा है. बता दें कि आपराधिक घटनाओं को लेकर बीजेपी लगातार सरकार पर हमलावर है. ऐसे में विधायक के घर हुई चोरी की घटना को लेकर समझा जा सकता है कि सीवान में किस तरह के हालात हैं.
यह भी पढ़ें- Crime News: आरा में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या, शाम में खाना खाकर घर से निकला था, अगले दिन रेलवे ट्रैक पर मिला शव