RJD MLC Sunil Singh: बिहार में महागठबंधन सरकार के शक्ति परीक्षण से ठीक पहले राष्ट्रीय जनता दल (Rastriya Janta Dal) के नेता और एमएलसी सुनील सिंह (Sunil Singh) के पटना (Patna) के शास्त्री नगर इलाके में स्थित घर पर बुधवार की सुबह छापेमारी हुई है. ये छापेमारी केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई द्वारा की गई है. सुनील सिंह के कई ठिकानों पर सीबीआई की तलाशी जारी है. फिलहाल आरजेडी नेता सुनील सिंह के घर पर काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद है. गौरतलब है कि सुनील सिंह को आरजेडी (RJD) सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Prasad Yadav) का बेहद करीबी माना जाता है.
सुनील सिंह आरडेजी के कोषाध्यक्ष हैं
बता दें कि सुनील सिंह सहकारी समिति से जुड़े हुए हैं और आरजेडी में कोषाध्यक्ष भी हैं..वह साल 2003 से बिहार स्टेट मार्केटिंग यूनियन लिमिटेड (बिस्कोमान) के अध्यक्ष के पद पर बने हुए हैं. सुनील कुमार सिंह जून 2020 में आरजेडी के एमएलसी चुने गए थे. सुनील कुमार सिंह राष्ट्रीय जनता दल, बिहार के कोषाध्यक्ष भी हैं.
लालू यादव के परिवार के बेहद करीबी है सुनील सिंह
सुनील कुमार सिंह लालू यादव परिवार के सबसे भरोसेमंद चेहरों में शामिल हैं. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि राबड़ी देवी हर साल उन्हें रक्षाबंधन पर राखी बांधती हैं. लालू परिवार के साथ रिश्ते की डोर में बंधें सुनील कुमार सिंह भी पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ हर जिम्मेदारी निभाते आए हैं और हर परिस्थिति में लालू परिवार का साथ देते हुए भी नजर आए हैं.
पार्टी की तमाम जिम्मेदारी संभालते हैं सुनील सिंह
गौरतलब है कि पार्टी के प्रति सुनील कुमार सिंह की प्रतिबद्धता को देखते हुए पिछल साल उन्हें विधान पार्षद भी बनाया गया था.पार्टी के तमाम अधिवेशनों और अन्य कार्यक्रमों की जिम्मेदारी भी सुनील कुमार सिंह के कंधों पर ही सौंपी जाती है. इन सबसे साफ पता चलता है कि सुनील कुमार सिंह का लालू परिवार और आरजेडी में काफी ऊंचा कद है.
ये भी पढ़ें