Bihar News: पटना ट्रैफिक पुलिस की वर्दी पर ‘बॉडी वार्न कैमरा’, जान लें इसकी खासियत नहीं तो पड़ेंगे लेने के देने
राजधानी पटना के अटल पथ पर लगातार हाई स्पीड में लोग गाड़ी चला रहे थे. इसके कारण कई भीषण सड़क हादसे भी हो चुके हैं. इसी को देखते हुए यह शुरू किया गया है.
पटनाः राजधानी में अटल पथ पर तेज गति में चलने वालों की अब खैर नहीं होगी. हाई स्पीड रडार गन से लैस होकर पटना ट्रैफिक पुलिस अटल पथ पर उतर गई है. गुरुवार को तेज रफ्तार से चलने वाली गाड़ियों के खिलाफ मुहिम चलाकर चालान काटा गया. रडार गन की मदद से पांच सौ मीटर दूर से ही 40 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा की स्पीड से चल रही 46 गाड़ियों से जुर्माना वसूला गया. इस दौरान पुलिस लिखी कार से जुर्माना वसूला गया.
पुलिस ने दो हजार का चालान काटा. गुरुवार से इस मुहिम की शुरुआत की गई. अब हर दिन अभियान चलता रहेगा. दरअसल, पटना के अटल पथ पर लगातार हादसे हो रहे हैं. बीते दिनों ही एक भीषण सड़क हादसा हुआ था, जिसमें एक हाई स्पीड कार ने बाइक और स्कूटी को टक्कर मार दी थी. इस हादसे में पटना में ही पोस्टेड सेल्स टैक्स के असिस्टेंट कमिश्नर असीम कुमार की मौत हो गई थी. कार ने उनकी स्कूटी को पीछे से टक्कर मारी थी. इस तरह की घटनाएं आए दिन सामने आ रही हैं. इसी को देखते हुए अभियान की शुरुआत की गई है.
यह भी पढ़ें- बिहारः भाषण दे रहे थे DGP- लड़कियां अपने मन से घर ना छोड़ें, इधर ‘चांद वाले मुखड़ा’ को ही ले आए ‘दारोगा जी’
पटना ट्रैफिक पुलिस के एएसआई मो. आसिफ ने बताया, "कैमरा लगने से हमें फायदा हो रहा है, जो लोग पुलिस के साथ बदसलूकी करते थे उनपर लगाम लग गई है. साथ ही नियम तोड़ने वालों पर निगरानी करने में हमें आसानी हो रही है." बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने 15 जनवरी 2021 करे आर ब्लॉक दीघा सिक्स लेन सड़क का उद्घाटन किया था. सड़क इतनी अच्छी बनी है कि लगातार काफी स्पीड में इसपर लोग गाड़ी चला रहे थे. ऐसे में लगातार दुर्घटना के बाद यह अभियान चलाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- New Year 2022: पटना में आज धूम मचाने आ रहीं ‘भोजपुरी क्वीन’ रानी चटर्जी, देख लें शहर में कहां-कहां है प्रोग्राम