Bihar Hooch Tragedy: बिहार के छपरा में जहरीली शराब से पीने से मौत के बाद हड़कंप मचा है. मौतों की संख्या बढ़कर दस हो गई है. शुक्रवार सुबह तक पटना पीएमसीएच में सात और इसके पहले छपरा में तीन लोगों की मौत हो चुकी है. यानी अब तक कुल 10 लोगों की मौत हो चुकी है. कुछ लोग पटना में तो कुछ लोग छपरा सदर अस्पताल में भर्ती हैं. कई लोगों की आंखों की रोशनी जा चुकी है. हकीकत जानने के लिए शुक्रवार को एबीपी न्यूज की टीम छपरा के फुलवरिया गांव के भाथा टोली पहुंची जहां कोहराम मचा है. पढ़िए यह ग्राउंड रिपोर्ट.


पीड़ितों के परिवार ने कहा कि गांवों में तीन अगस्त को पूजा हुई थी. इसके बाद कुछ लोगों ने जश्न मनाया और शराब पी. कुछ लोग नहीं भी पीना चाह रहे थे जिन्हें जबरदस्ती शराब पिलाई गई. गांव में बहुत पहले से जहरीली शराब बेची जा रही थी. मृतक सकल दीप महतो की पत्नी ने कहा कि मेरे पति काफी पहले से पी रहे थे. हमने पीने के लिए मना भी किया लेकिन हमारी बात नहीं सुनते थे. परसों (बुधवार) गांव में पूजा हुई थी. उसके बाद उन्होंने शराब पी थी. तबीयत बिगड़ी और उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई. हमारे तीन छोटे छोटे बच्चे हैं. सरकार मुआवजा दे. 


थाने में शिकायत के बाद भी नहीं सुनी पुलिस


सकल दीप महतो के भाई ओमनाथ महतो का भी निधन हो गया है. ओम नाथ महतो की पत्नी ने कहा कि मना करने के बाद भी मेरे पति शराब पीते थे. मेरा एक छोटा बच्चा है. सरकार मेरी मदद करे. सकलदीप और ओम लाख महतो की मां ने कहा कि मेरे दोनों बेटे मर गए. मेरे बुढ़ापे का सहारा छिन गया. सरकार को हम लोगों पर ध्यान देना चाहिए. गांव में शराब बिकती है. थाने में शिकायत करने के बाद भी पुलिस नहीं सुनी.


काफी दिनों से गांव में बिकती है शराब


मृतक विश्वनाथ महतो की बहू ने कहा कि गांव में पूजा हुई थी. उसके बाद मेरे ससुर ने शराब पी थी. हम लोग पहले भी मना कर चुके थे लेकिन वो किसी की नहीं सुनते थे. इस गांव में काफी दिनों से शराब बिकती है. सरकार हमलोगों की आर्थिक तौर पर सहायता कर रहे. ससुर को अस्पताल लेकर गए थे. उसके बाद उन्हें दिखना बंद हो गया था. फिर मौत हो गई.


पिता ने कर्ज लेकर की थी बेटी की शादी


मृतक चंद्रेशवर महतो के भाई ने कहा कि मेरे भाई को गांव के लोगों ने ही पूजा के बाद शराब पिलाई थी. थाने में शिकायत करने के बाद भी यहां शराब बेची जाती थी. प्रशासन हम लोगों को मुआवजा दे. जहरीली शराब से मेरे भाई का निधन हुआ है. मृतक कमल महतो की बेटी ने कहा कि मेरे पिता कभी शराब नहीं पीते थे. परसों पूजा हुई थी उसके बाद उनको जबरदस्ती शराब पिलाई गई. दोषियों को फांसी की सजा हो. हम लोग छह भाई बहन हैं. एक बड़ी बहन की शादी हुई है. पांच लाख कर्ज लेकर पिता ने शादी कर दी थी. हम हम लोग कर्ज कैसे चुकाएंगे. हमलोगों को सरकार से मदद चाहिए.


यह भी पढ़ें- 


Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने कहा- BJP की औकात नहीं कि वह अकेले चुनाव लड़े, दम है तो स्वीकार करें चुनौती


Bihar Crime News: मुंहबोले चाचा ने किया भतीजी से रेप, सदमे में पिता ने तोड़ा दम, पीड़ित परिवार को केस उठाने की धमकी