गोपालगंज: पंचायत चुनाव में हार मिलने से नाराज मुखिया प्रत्याशी ने गांव के लोगों का रास्ता बंद कर दिया. रास्त बंद किए जाने का विरोध करने पर मुखिया प्रत्याशी और उनके समर्थकों ने जमकर मारपीट की, जिसमें महिला समेत 15 लोग घायल हो गए. घटना जिले के बरौली थाना क्षेत्र के पिपरा पंचायत के सराड़ गांव की है. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. 


घायलों के अनुसार बरौली प्रखंड में शुक्रवार को मतगणना के साथ ही पंचायत चुनाव संपन्न हुआ था, जिसमें पिपरा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी कामेश्वर सिंह की हार हो गई. इस हार से बौखलाए मुखिया प्रत्याशी कामेश्वर सिंह व उनके समर्थकों द्वारा वोट नहीं दिए जाने का आरोप लगाते हुए नोनीया टोली के लोगों को आने-जाने का रास्ता बंद कर दिया गया. 


Bihar Corona Update: बिहार पर कोरोना की तीसरी लहर का मंडरा रहा खतरा! तेजी से बढ़ रहे मरीज, जानें अब तक का अपडेट


रास्ता बंद किए जाने का नोनीया टोली के लोगों ने विरोध किया. विरोध के बाद दोनों तरफ से तू-तू मैं-मैं हुई और कुछ ही देर के बाद दोनों तरफ से मारपीट शुरू हो गई, जिसमें मुखिया प्रत्याशी और उनके समर्थकों ने लाठी-डंडा से हमला कर नोनीया टोली के 15 से ज्यादा लोगों को जख्मी कर दिया गया. 


घायलों में कृष्णावती देवी, अनीता देवी, अनूज कुमार, ब्यास महतो, दशरथ महतो, सुभाष महतो, देव नारायण महतो, राजदेव महतो, मजिस्टर महतो, मुन्ना महतो, सुशील महतो, दीपू महतो, अशोक महतो, बिंदा महतो समेत अन्य शामिल हैं, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया है. इन घायलों में एक गर्भवती महिला भी शामिल है, जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. 


मारपीट की घटना के बाद नोनीया टोली का पूरा परिवार दहशत में है. वहीं, घटना के बाद पुलिस ने इलाके में चौकसी बढ़ाते हुए घायलों का बयान दर्ज किया है. बरौली पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.



यह भी पढ़ें -


Bihar News: पूर्व सांसद और मुखिया के घर पर CM नीतीश ने चलवा दिया बुलडोजर, जनता दरबार में मिली थी ये शिकायत


Namaz in Open Place: BJP MLA ने CM नीतीश से की खुले में नमाज पर रोक की मांग, कहा- 'मस्जिद में पढ़े, बेवजह रोड काहे जाम करता है'