पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) एक बार फिर जिलों की यात्रा पर निकलने वालों हैं. इस बार यात्रा का नाम दिया है ‘समाज सुधार यात्रा’. इस यात्रा की शुरुआत 22 दिसंबर से मोतिहारी से होगी. 15 जनवरी को पटना में इसका समापन होगा. यह यात्रा कुल 12 दिनों की होगी. इस यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री जनसभा को भी संबोधित करेंगे. बता दें कि इससे पहले नीतीश कुमार अपने 16 वर्षों के शासनकाल में 12 यात्राएं कर चुके हैं.
बताया जाता है कि हर जिले में शराबबंदी, दहेज प्रथा, बाल विवाह से जुड़े मामले, गृह विभाग से संबधित कार्य, पक्की नली-गली योजना के कार्य, सतत जीविकोपार्जन योजना संबंधी कार्य, हर घर जल नल योजना के कार्य, स्वच्छता से जुड़े कार्य और धान अधिप्राप्ति की जानकारी भी लेंगे. इसको देखते हुए पूरा कार्यक्रम रखा गया है.
यह भी पढ़ें- Vigilance Unit Raid Bihar: सब रजिस्ट्रार की संपत्ति देखकर उड़ जाएंगे होश, नकद और गहने देखकर विजिलेंस की टीम भी चौंकी
एक नजर में देखें किस दिन कहां होगी सभा
22 दिसंबर: मोतिहारी (पूर्वी चंपारण-पश्चिम चंपारण)
24 दिसंबर: गोपालगंज (सीवान, सारण, गोपालगंज)
27 दिसंबर: सासाराम (भोजपुर, रोहतास, बक्सर, कैमूर)
29 दिसंबर: मुजफ्फरपुर (मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, वैशाली, शिवहर)
30 दिसंबर: समस्तीपुर (दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर)
04 जनवरी: गया (गया, जहानाबाद, अरवल, नवादा, औरंगाबाद)
06 जनवरी: बेगूसराय (मुंगेर, बेगूसराय, शेखपुरा)
08 जनवरी: जमुई (जमुई, खगड़िया, लखीसराय)
11 जनवरी: पूर्णिया (पूर्णिया, कटिहार, अररिया, किशनगंज)
12 जनवरी: मधेपुरा (सहरसा, मधेपुरा, सुपौल)
13 जनवरी: भागलपुर (भागलपुर, बांका)
15 जनवरी: पटना (पटना, नालंदा)
नीतीश कुमार की अब तक की यात्रा
न्याय यात्रा: 12 जुलाई 2005
विकास यात्रा: नौ जनवरी 2009
धन्यवाद यात्रा: 17 जून 2009
प्रवास यात्रा: 25 दिसंबर 2009
विश्वास यात्रा: 28 अप्रैल 2010
सेवा यात्रा: नौ नवंबर 2011
अधिकार यात्रा: 19 सितंबर 2012
संकल्प यात्रा: पांच मार्च 2014
संपर्क यात्रा: 13 नवंबर 2014
निश्चय यात्रा: नौ नवंबर 2016
विकास कार्यों की समीक्षा यात्रा: 12 दिसंबर 2017
3 दिसंबर 2019: जल-जीवन-हरियाली यात्रा
यह भी पढ़ें- Bihar News: यह भीड़ किसी मारपीट या प्रदर्शन की नहीं, शराब लूटने के लिए लगी है, महिलाओं से लेकर बच्चे तक ले गए ‘बोतल’