Bihar News: गोपालगंज में वायरल फीवर से एक और बच्चे की मौत, अब तक 9 बच्चों की जिले में जा चुकी जान
Viral Fever Attack: मंगलवार को बैकुंठपुर प्रखंड में वायरल फीवर से तीसरे बच्चे की मौत की पुष्टि सीएस डॉ. योगेंद्र महतो ने की. सदर अस्पताल में इलाज के बाद उसे रेफर किया गया था.
गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज में वायरल फीवर (Viral Fever) से बच्चों की मौत का सिलसिला नहीं थम रहा है. मंगलवार को एक और बच्चे की गोपालगंज सदर अस्पताल (Gopalganj Sadar Hospital) से हायर सेंटर लेकर जाने के दौरान मौत हो गई. मृत बच्चा बनौरा गांव के मंकेश्वर राय का तीन वर्षीय पुत्र विशाल कुमार था. इसके पहले बैकुंठपुर प्रखंड में ही दिघवा उत्तर व महुआ गांव में दो बच्चों की मौत हो चुकी है.
मंगलवार को बैकुंठपुर प्रखंड में वायरल फीवर से तीसरे बच्चे की मौत की पुष्टि सिविल सर्जन डॉ. योगेंद्र महतो ने की. वहीं जिले की बात करे तो एक सितंबर से अबतक नौ बच्चों की मौत वायरल फीवर से हो चुकी है. वहीं, मंगलवार को जिस बच्चे की मौत हुई उसके परिजनों ने बताया कि बुखार की शिकायत होने पर उसे इलाज के लिए दिघवा दुबौली बाजार स्थित एक निजी क्लिनिक में ले गए थे. वहां इलाज कर रहे डॉक्टर ने सोमवार की रात बच्चे की तबीयत जब ज्यादा बिगड़ने लगी तो रेफर कर दिया. परिजन बेहतर इलाज के लिए आनन-फानन में बच्चे को लेकर सदर अस्पताल गोपालगंज पहुंचे थे.
गोपालगंज सदर अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद वहां से उसे हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया. हायर सेंटर ले जाने के दौरान मंगलवार की सुबह बच्चे की मौत हो गई. वहां से एंबुलेंस से शव लेकर परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैकुंठपुर पहुंचे. सीएचसी में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर अनूप कुमार ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया.
वायरल फीवर से अब तक इनकी हुई मौत
- विशाल कुमार, (3 वर्ष), बनौरा, बैकुंठपुर
- फायका खातून, (3 वर्ष), जंगलिया, गोपालगंज
- गुलशन कुमार, (5 वर्ष), बगहा निजामत, थावे
- मुन्नी कुमारी, (7 वर्ष), बगहा निजामत, थावे
- अफरीना खातून, (6 वर्ष), बगहा निजामत, थावे
- रविषेक कुमार, (11 वर्ष), नया टोला, कुचायकोट
- गोपाल उर्फ रोशन, (3 वर्ष), दिघवा दुबौली, बैकुंठपुर
- अनुष्का कुमारी, (5 वर्ष), महुआ, बैकुंठपुर
- फायका खातून, (3 वर्ष), धोबवलिया, मांझा
यह भी पढ़ें-
Bihar News: 21 साल पुराने केस में JDU के पूर्व विधायक को 5 साल की सजा, जानिए क्या था पूरा मामला
Bihar News: गोपालगंज में AES व JE का कहर, फिर बीमार मिले नौ बच्चे, डेंगू के मरीज भी आए सामने