आरा: बिहार के भोजपुर जिले में बुधवार को तालाब में डूबने से बच्चे की मौत हो गई. घटना जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बड़की हरदिया गांव के ठाकुरबारी मंदिर के पास की है, जहां दोपहर में तालाब में डूबने से पांच साल के बच्चे की मौत हो गई. घटना को लेकर लोगों के बीच काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही. मृत बच्चे की पहचान जगदीशपुर थाने के बड़की हरदिया गांव निवासी दिलीप प्रसाद उर्फ गांधी प्रसाद का बेटे युवराज कुमार के रूप में की गई है.
बच्चे ने घर पर जाकर दी जानकारी
इधर, मृतक के परिजनों ने बताया कि बच्चा आज दोपहर गांव के ही कुछ बच्चों के साथ खेलने के लिए ठाकुरबाड़ी मंदिर के समीप तालाब के पास चल गया था. इसी बीच खेलने के दौरान पैर फिसल जाने के कारण वह तालाब में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई. घंटों बीत जाने के बाद वहां मौजूद एक बच्चे ने उसके घर पर आकर कहा कि युवराज तालाब में डूब गया है.
अस्पताल लेकर पहुंचे परिजन
ऐसे में मृत बालक के परिजन और स्थानीय ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे, जिसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से उसके शव को पानी से बाहर निकाला गया. परिजन अपनी संतुष्टि के लिए उसे आरा सदर अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजनों ने घटना की सूचना टाउन थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही टाउन थाना पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाया.
घटना के बाद मृतक के घर में हाहाकार मच गया है. हादसे के बाद मृतक के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था. महाष्टमी के दिन घर का चिराग बुझ जाने से त्योहार का जश्न मातम में बदल गया है.
यह भी पढ़ें -