Bihar News: इस सरकारी स्कूल में मिड डे मील बनाने के लिए बच्चे ढो रहे पानी, वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षकों में हड़कंप
धनरूआ प्रखंड के नदपुरा उत्क्रमित मध्य विद्यालय में बीते कई माह से चापाकल खराब है. इस विद्यालय में अभी तक नल का जल भी नहीं पहुंचा है, जिसके कारण बच्चों को खुद ही पानी लाना पड़ता है.
जहानाबाद: बिहार में सरकारी स्कूलों के बदहाली के किस्से अब आम हो गए हैं. आए दिन प्रदेश में कहीं न कहीं से कुछ ऐसा सामने आ ही जाता है जो सरकार और प्रशासन के सारे दावों की पोल खोलकर रख देता है. ताजा मामला पटना जिले के धनरूआ प्रखंड के धनरूआ पंचायत के नदपुरा उत्क्रमित मध्य विद्यालय का है. यहां का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था की कलई खोल रहा है. वायरल वीडियो में बच्चे मिड डे मील बनाने के लिए स्कूल के बाहर से बाल्टी से पानी भर कर ढोते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर दिन भर वायरल होता रहा. वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद विद्यालय में पढ़ाने वाले शिक्षकों में हड़कंप मच गया है.
दरअसल, पटना जिले के धनरूआ प्रखंड के नदपुरा उत्क्रमित मध्य विद्यालय में बीते कई माह से चापाकल खराब है. इस विद्यालय में अभी तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी योजना नल-जल का पानी भी नहीं पहुंचा है. स्कूल में पीने के लिए पानी की व्यवस्था नहीं होने के कारण बच्चों को पानी पीने के लिए भी स्कूल से बाहर गांव में जाना पड़ता है. साथ ही विद्यालय में मिड डे मील बनाने के लिए हर रोज पानी की व्यवस्था करनी पड़ती है. बच्चे अपनी पढ़ाई छोड़कर कई माह से यह कार्य लगातार कर रहे हैं. वायरल वीडियो में सुना भी जा सकता है, जब एक बच्ची खाने के बाद बर्तन धोने के लिए भी पानी ले चलने की बात कहती है.
ये भी पढ़ें- Success Story: बिहार की 2 बहनों ने किया कमाल, एक साथ बनीं दारोगा, आलू बेचने वाला पिता खुशी में बांट रहा लड्डू
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने कही कार्रवाई की बात
इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल के प्राचार्य पटना से आने के कारण प्रतिदिन लेट से आते हैं और जल्द ही लौट जाते हैं. स्कूल में पीने के पानी की व्यवस्था भी नहीं है. वहीं, बच्चों द्वारा पानी ढोने का वीडियो वायरल होने के बाद से ही स्कूल के शिक्षकों में हड़कंप मचा है. स्कूल का कोई भी शिक्षक इस मामले पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. वहीं, इस संबंध में जब प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नवल किशोर से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.