गया: बिहार के बोधगया में दलाई लामा एक महीने के प्रवास पर हैं. आज से तीन दिवसीय प्रवचन कालचक्र मैदान में शुरू है. 50 से अधिक देशों से करीब दो लाख बौद्ध श्रद्धालुओं के आने संभावना है. प्रवचन कार्यक्रम के पहले दिन आज 40 हजार बौद्ध श्रद्धालु शामिल हुए. इसी बीच दलाई लामा की निगरानी के लिए चीनी महिला जासूस बोधगया पहुंची है. सूचना के बाद पुलिस मुख्यालय द्वारा अलर्ट जारी किया गया है. चीनी महिला का स्केच भी जारी किया गया है.


चीनी महिला का पासपोर्ट नंबर जारी किया गया है. महिला का नाम Song Xiaolan बताया जा रहा है. उसका पासपोर्ट नंबर वीजा नंबर है 901BAAB2J. PP No- EH2722976 है. बताया जा रहा है कि उक्त महिला बौद्ध भिक्षु के रूप में बोधगया पहुंची है. स्केच जारी होने के बाद गया पुलिस अलर्ट है. एसएसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि जारी स्केच के बाद होटल एसोसिएशन और अन्य स्थानों पर सघन तलाशी की जा रही है.



खुफिया एजेंसी भी अलर्ट मोड पर


चीन विवाद के कारण सुरक्षा को लेकर भी बोधगया अलर्ट है. बोधगया प्रवास के दौरान तिब्बत सरकार के सुरक्षा अधिकारी और सुरक्षाकर्मी मौजूद हैं. प्रवास के दौरान एक महीने के लिए बोधगया खासकर आवासन स्थल तिब्बत मोनेस्ट्री को अभेद्य किले में बदल दिया गया है. साउथ ईस्ट एशिया के देशों के साथ भारत और बिहार की खुफिया एजेंसी अलर्ट मोड पर है. क्योंकि 2018 में दलाई के बोधगया प्रवास के दौरान कालचक्र मैदान के बाहरी एक हिस्से में टिफिन बम ब्लास्ट हुआ था हालांकि कोई नुकसान नहीं हुआ था. 


दलाई लामा 22 दिसंबर को बोधगया पहुंचे थे. बोधगया में सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाई गई है. एसएसपी हरप्रीत कौर ने कहा कि हमें इनपुट मिला है कि एक चीनी महिला गया में रह रही है. बीते दो साल से ऐसे इनपुट मिल रहे हैं.


यह भी पढ़ें- Bhojpuri News: …तो इस कारण से लड़ते हैं पवन सिंह और खेसारी लाल यादव? पटना में इस एक्ट्रेस ने कर दिया एक्सपोज