पटनाः लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान ने सोमवार को जमुई दौरे पर सुशांत सिंह राजपूत के परिजनों से मुलाकात की. पिछले दिनों उनके परिवार के कई सदस्यों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी. उन्होंने पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाया और पीड़ितों के घर के मासूम बच्चों की पढ़ाई के खर्च का बीड़ा भी उठाया है. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के सुप्रीमो ने घटना के बाद कोई भी सरकारी मुआवजा पीड़ित परिजनों को नहीं दिए जाने पर नाराजगी जताई.


चिराग पासवान खैरा बाजार में स्वर्गीय शंकर मोदी के परिजनों से भी मिले. उन्होंने विभिन्न इलाकों का दौरा किया. दिनारा प्रखंड के लक्ष्मीपुर शोभित मंडल के घर भी गए. पिछले दिनों उनके पुत्र आकाश कुमार की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई थी. चिराग पासवान ने कहा कि यह बात बहुत हैरान करती है कि घटनाओं के कई घंटों के बाद भी पीड़ितों को कोई मुआवजा नहीं मिला. यही स्थिति जहरीली शराब से मारे गए लोगों के पीड़ित परिजनों के साथ भी है. मतलब साफ है कि सीएम नीतीश कुमार ने बिहार के लोगों को भगवान भरोसे छोड़ दिया है. इधर, पार्टी के प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी कृष्ण सिंह कल्लू ने बताया कि बिहार में पूरी तरीके से आज अराजकता का माहौल है.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: रोहिणी और तेजस्वी के बाद आया राबड़ी देवी का ‘नंबर’, पढ़ें जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी ने क्या कहा


16 नवंबर को हुआ था सड़क हादसा


बता दें कि 16 नवंबर की सुबह लखीसराय के सिकंदरा-शेखपुरा एनएच-333 पर हलसी थाना क्षेत्र के पिपरा गांव के समीप ट्रक और सूमो में हुई भीषण टक्कर के बाद सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के कई लोगों की मौत हो गई थी. हादसे में शिकार लोगों में सुशांत सिंह राजपूत के बहनोई के बहनोई लालजीत सिंह की भी मौत हुई थी. साथ ही दो भगिना और तीन अन्य रिश्तेदार भी मरने वालों में शामिल थे. वहीं कार के चालक की भी मौत हो गई थी.



यह भी पढ़ें- Bihar News: सेहरा पहनकर तैयार था दूल्हा, तभी पहुंच गई पुलिस, एक गलती के कारण गम बदल गई खुशी, जाना पड़ गया जेल