Bihar News: परिवार के साथ पटना पहुंचे चिराग पासवान, मूर्ति विवाद पर दी प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा
जमुई सांसद चिराग पासवान ने देश की राजधानी दिल्ली के 12, जनपथ स्थित सरकारी आवास में अपने पिता और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की मूर्ति स्थापित कर दी है. इस कार्य के बाद विवाद शुरू हो गया है.
पटना: एलजेपी सांसद चिराग पासवान मंगलवार को पूरे परिवार के साथ पटना पहुंचे. 12 सितंबर को केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की पहली बरसी मनाई जाएगी, ऐसे में कार्यक्रम से पूर्व तैयारियों के लिए चिराग पटना पहुंचे. राजधानी पहुंचने के बाद वे पत्रकारों से मुखातिब हुए. इस दौरान उन्होंने दिल्ली आवास में रामविलास पासवान की मूर्ति लगाए जाने को लेकर जारी विवाद पर प्रतिक्रिया दी.
मूर्ती लगाना गलत नहीं
चिराग पासवान ने कहा, " उनकी (रामविलास पासवान) मूर्ति को दिल्ली के बंगले में लगाना, इसमें गलत क्या है?" उन्होंने कहा कि इसे बेवजह मुद्दा बनाया जा रहा है. यह बिल्कुल गलत है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि नियम कानून के तहत जिस दिन मुझे कहा जाएगा बंगला खाली करने, मैं बंगला खाली कर दूंगा. तब तक लोग जाकर उनकी मूर्ति का दर्शन कर सकते हैं. कानून का मैं सम्मान करता हूं और कानून के माध्यम से जो भी सही रास्ता होगा, मैं उसी पर चलूंगा.
बंगला खाली करने का आदेश
मालूम हो कि जमुई सांसद चिराग पासवान ने देश की राजधानी दिल्ली के 12, जनपथ स्थित सरकारी आवास में अपने पिता और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की मूर्ति स्थापित कर दी है. आवास खाली करने का आदेश जारी होने के बाद चिराग द्वारा ऐसा किए जाने से नया विवाद खड़ा हो गया है. बीजेपी और जेडीयू ने जहां चिराग की इस हरकत को गलत बताते हुए उन्हें नसीहत दी है. जबकि आरजेडी ने उनका समर्थन करते हुए केंद्र सरकार पर सवाल खड़े किए हैं.
बीजेपी प्रवक्ता निखिल मंडल ने नसीहत देते हुए कहा, " चिराग पासवान को थोड़ा और संवेदनशील होने की जरूरत है. अन्यथा जिस तरह से वे राजेनीति के हासिये पर जा रहे हैं, वो राजनीति में पिछड़ जाएंगे. उनको और संवेदनशील होकर प्रोटोकॉल के तहत काम करना चाहिए."
यह भी पढ़ें -
RJD और JDU में ‘ट्विटर वॉर’, तेजस्वी के सवाल का निखिल मंडल ने दिया जवाब, कहा- हम आपकी तरह नहीं
Bihar News: शक ना हो इसलिए ज्वानिंग के एक साल बाद ड्यूटी पर आया फर्जी सिपाही, DSP ने किया गिरफ्तार