Chandrasekhar Controversy: 'शिक्षा मंत्री को CM का है संरक्षण', चिराग ने चंद्रशेखर को बताया नीतीश का शिष्य
Chirag Paswan Statement: चिराग पासवान बिहार की राजनीति में काफी सक्रिय रहते हैं. शनिवार को उन्होंने मीडिया से बिहार के कई मुद्दों पर बातचीत की.
पटना: लोजपा रामविलास पासवान के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) शनिवार को दिल्ली से पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर (Education Minister Chandrashekhar) को सीएम नीतीश कुमार का संरक्षण प्राप्त है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तत्काल प्रभाव से कैबिनेट से शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर को क्यों नहीं हटा रहे हैं? शिक्षा मंत्री नीतीश कुमार से ही सीख रहे हैं. उन्होंने सिर्फ बंटवारे की राजनीति कर ही सत्ता हासिल की है. वहीं, जेडीयू और आरजेडी के बीच विवाद पर उन्होंने कहा कि ये उनका आंतरिक मामला है.
'मुख्यमंत्री नहीं करेंगे कोई कार्रवाई'
चिराग पासवान ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मंत्री हिंदू धर्म ग्रंथ रामचरितमानस पर विवादास्पद बयान देते हैं और मुख्यमंत्री कार्रवाई नहीं करते हैं. मुख्यमंत्री को तो तुरंत ऐसे मंत्री को बर्खास्त कर देना चाहिए. लेकिन मुख्यमंत्री इस पर कोई कार्रवाई नहीं करेंगे. ऐसे बयान से बंटवारे की राजनीति की जा रही है. आज सभी को बक्सर में किसानों की समस्या पर घ्यान होनी चाहिए. मुख्यमंत्री ने इन मुद्दों के लिए क्या समाधान निकाला? नीतीश कुमार ऐसे मुख्यमंत्री हैं जो समाधान तो दूर समस्या को और बढ़ाते हैं.
सभी समस्याओं का जड़ खुद मुख्यमंत्री ही हैं- चिराग
लोजपा रामविलास पासवान के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि किसानों पर पुलिस के द्वारा बर्बरता पूर्ण लाठियां बरसाई जा रही है. छात्रों पर लाठियां बरसाई जा रही है. बक्सर में किसानों की समस्या का समाधान तो नहीं हुआ लेकिन उनके ऊपर एफआईआर दर्ज करा दी गई. किसानों की समस्या को और बढ़ा दिया गया. वहीं, सीएम के समाधान यात्रा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि यह कैसी समाधान यात्रा है? मुख्यमंत्री अभी समाधान पर निकले हुए हैं, लेकिन सभी समस्याओं का जड़ खुद मुख्यमंत्री ही हैं.
ये भी पढ़ें: Ganga Vilas Cruise: बिहार में कहां से गुजरेगा और कहां रुकेगा क्रूज? शुभारंभ के बाद तेजस्वी ने की है खूब तारीफ