Bihar Police Advocate Clash Viral Video: बिहार के औरंगाबाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बीते सोमवार (03 मार्च) से वायरल हो रहा है. यह वीडियो सिविल कोर्ट के वकील रौशन शर्मा और महिला पुलिसकर्मी के बीच तू-तू मैं-मैं का है. बताया जाता है कि महिला पुलिसकर्मी अपने कंधे पर एसएलआर लेकर सहयोगी के साथ बाइक से शहर के धर्मशाला मोड़ से गुजर रही थी. इसी दौरान गणेश मंदिर के समीप एसएलआर के बट से उसी रास्ते से गुजर रहे अधिवक्ता को चोट लग गई. यहीं से विवाद शुरू हो गया.
अधिवक्ता रौशन शर्मा ने महिला पुलिस को इसके लिए टोक दिया और वह वीडियो बनाने लगे. वीडियो बनाते देख महिला पुलिस भड़क गई. अधिवक्ता का मोबाइल छीनकर कहा थाने में आना. मोबाइल छीनने के बाद अधिवक्ता ने दूसरे फोन से फिर वीडियो बनाया. कहा, "तुम्हारा हालत खराब कर देंगे… राइफल लेकर चलती है सिविल ड्रेस में."
अधिवक्ता ने महिला पुलिस की बाइक की चाबी ले ली. मोबाइल मिलने पर ही चाबी देने की बात कही. महिला पुलिस और अधिवक्ता के बीच जमकर बहस हुई. आसपास के लोग जुट गए. इसी दौरान नगर थाने की पुलिस को इसकी सूचना मिली. मौके पर पुलिस पहुंची और मामले को शांत कराया. हालांकि इस घटना के बाद इस प्रकरण का वीडियो सोमवार से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
क्या कहती है पुलिस?
इधर इस मामले में औरंगाबाद पुलिस के फेसबुक पेज से बीते मंगलवार (04 मार्च, 2025) की रात सूचना जारी की गई कि यह घटना एक मार्च 2025 की है. वीडियो में राइफल के साथ दिख रही महिला रफीगंज थाने में तैनात है. वह सिविल ड्रेस में राइफल के साथ बाइक पर पीछे बैठकर पुलिस लाइन औरंगाबाद जा रही थी. राइफल को जमा कराना था. इसी क्रम में पीछे से आ रहे एक बाइक सवार व्यक्ति को महिला सिपाही के राइफल के बट से चोट लग गई. इससे व्यक्ति आक्रोशित होकर महिला सिपाही का वीडियो बनाने लगा.
महिला सिपाही ने विरोध करते हुए मोबाइल छीन लिया और नगर थाना आने के लिए कहा. नगर थानाध्यक्ष ने मामले का संज्ञान लिया. तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे. दोनों पक्षों के बीच बातचीत करते हुए वादी और महिला सिपाही से घटना की जानकारी ली. इसके बाद वरीय पदाधिकारी को सूचना दी गई. मामले में अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें- चुनाव के बाद 'लाडले' का क्या होगा? प्रशांत किशोर के दावे ने बढ़ा दी नीतीश कुमार की टेंशन!