(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Siwan Crime: बाहुबली सतीश पांडेय के करीबी को बदमाशों ने मारी गोली, चुनावी रंजिश में घटना की आशंका
Bihar Crime: मामला नौतन थाना क्षेत्र का है. गोलीबारी में घायल व्यक्ति का नाम राजेश पांडे बताया जा रहा है. वहीं, डॉक्टरों ने राजेश पांडे को रेफर कर दिया है.
सीवान: जिले के नौतन ब्लॉक प्रमुख मीरा देवी के पति राजेश पांडे को अपराधियों ने शुक्रवार को गोली (Siwan Crime) मार दी. इस घटना में राजेश पांडे गंभीर रूप से घायल हो गए. परिजनों ने आनन-फानन में घायल राजेश पांडे को सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने घायल राजेश पांडे को रेफर कर दिया. वहीं, राजेश पांडे गोपालगंज के बाहुबली सतीश पांडेय (Satish Pandey) के करीबी बताए जाते हैं. इस घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है.
डॉक्टरों ने किया रेफर
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि राजेश पांडे अपने गांव नौतन थाना क्षेत्र के गलीमापुर गांव स्थित अपने आवास पर थे. इस दौरान बाइक सवार बदमाश उनके घर पहुंचे. इसके बाद राजेश पांडे पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इससे राजेश पांडे बुरी तरह से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि गोली उनके सीने में लगी है. परिजनों ने घायल राजेश पांडे को लेकर सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया. इस घटना की सूचना मिलते ही सीवान सदर अस्पताल में लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई थी. सीवान के एसडीपीओ अशोक कुमार आजाद भी मौके पर पहुंच कर पूछताछ में जुट गए. वहीं, इस घटना को लोग चुनावी रंजिश मान रहे हैं.
बदमाशों की जल्द होगी गिरफ्तारी- एसडीपीओ
सीवन सदर अस्पताल पहुंचे सिवान के सदर एसडीपीओ अशोक कुमार आजाद ने बताया कि मामले को लेकर छानबीन की जा रही है. जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. इसको लेकर एक-एक बिंदुओं पर जांच चल जा रही है. मामले का जल्द खुलासा कर दिया जाएगा. वहीं, इस घटना के बाद लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं. इलाके में दहशत का माहौल हो गया है.
ये भी पढ़ें: Bihar Politics: उपेंद्र कुशवाहा को लेकर पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद का बड़ा बयान, JDU को बताया 'डूबती नाव'