सिवानः नेता प्रतिपक्ष और लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के छोटे बेटे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के खास रामायण चौधरी को सिवान में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि रामायण चौधरी तेजस्वी का ही नहीं बल्कि तेज प्रताप यादव का भी काफी करीबी है. रामायण चौधरी अभी सिवान सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक का अध्यक्ष है. मंगलवार की अल सुबह पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है. यह पहले भी जेल जा चुका है.
क्यों किया गया गिरफ्तार?
23 सितंबर को मैरवा थाने की पुलिस ने मैरवा थाना क्षेत्र से शराब लदी एक ट्रक से चार व्यक्ति और एक कार से दो लोगों को पुलिस ने पकड़ा था. पुलिस अवर निरीक्षक रामेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में ये गिरफ्तारी हुई थी और गिरफ्तार शराब तस्करों ने बयान दिया था कि इस शराब की डिलीवरी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरहन गोपाल निवासी और सिवान सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष रामायण चौधरी को करनी थी. इसी मामले में पुलिस ने रामायण चौधरी को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज की थी. यह पहले भी जेल जा चुका है.
यह भी पढ़ें- Bihar News: कड़क अंदाज के लिए आज भी जानी जाती हैं IPS शोभा अहोटकर, कहा- अपराधियों के लिए ‘मैं आज भी हंटरवाली’
इसी मामले में मंगलवार की सुबह मैरवा थाने की पुलिस ने मुफस्सिल थाने की पुलिस के सहयोग से बरहन गोपाल गांव से रामायण चौधरी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार कर मैरवा रामायण चौधरी को थाने लाया गया. यहां से कोरोना जांच के लिए उसे सदर अस्पताल भेजा गया है. इसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा.
बताया जाता है कि सिवान सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक का अध्यक्ष रामायण चौधरी तेजस्वी यादव और तेजप्रताप का काफी करीबी है. उस पर 20 से ज्यादा मामले दर्ज हैं. रामायण चौधरी गोरेयाकोठी विधानसभा से आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़ने की तैयारी में था, लेकिन तेजस्वी यादव के कहने पर उसने आरजेडी प्रत्याशी का समर्थन कर दिया था.
यह भी पढ़ें- Road Accident Arrah: भोजपुर में बोलेरो और ऑटो की भीषण टक्कर, 3 लोगों की मौत, चालक समेत कई लोग जख्मी