समस्तीपुरः सीएम नीतीश कुमार राज्य में पूर्ण नशा मुक्ति, दहेज प्रथा उन्मूलन एवं बाल विवाह मुक्ति के लिए चलाए जा रहे समाज सुधार अभियान के पांचवें चरण में गुरुवार को समस्तीपुर पहुंचे थे. यहां उन्होंने फोटो गैलरी का अवलोकन, विभिन्न विभाग की ओर से बनाई हुई झांकियों को देखा. साथ ही जीविका दीदियों को संबोधित करते हुए शराबबंदी के फायदे बताएं. इसके साथ ही उन्होंने रास्ते में एक रेस्टोरेंट पहुंचे जहां अचानक नीतीश कुमार को देखकर लोगों की भीड़ जुट गई. इस बाबा रेस्टोरेंट में खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रुककर चाय पी. यहां कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत भी की.
दरअसल, कलेक्ट्रेट में मंत्री व अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए जिले में चलाए जा रहे अभियान की अपडेट जानकारी लेते हुए विशेष निर्देश दिया. इसके बाद वह वहां से मुख्यमंत्री एक निजी कार्य के लिए उजियारपुर की ओर निकल गए. इसी बीच पूर्व की भांति मुसरीघरारी चौक स्थित पहले बाबा लाइन होटल जो अब ‘द बाबा रेस्टोरेंट’ बन गया है वहां पहुंचे. कार्यकर्ताओं से क्षेत्र का हालचाल जानते हुए चाय की चुस्की ली.
यह भी पढ़ें- बिहारः भाषण दे रहे थे DGP- लड़कियां अपने मन से घर ना छोड़ें, इधर ‘चांद वाले मुखड़ा’ को ही ले आए ‘दारोगा जी’
बराबर आते हैं सीएम नीतीश कुमार
इस दौरान मंत्री संजय कुमार झा, विजय कुमार चौधरी, पूर्व सांसद सह जिलाध्यक्ष अश्वमेध देवी, डॉ. दुर्गेश राय, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव सह जिला उपाध्यक्ष अनिल सिंह बाबा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे. बता दें कि सीएम जब भी समस्तीपुर आते हैं या इधर से कहीं आना-जाना होता है तो वह कुछ देर के लिए यहां रुककर भूंजा व चाय पीना अवश्य पसंद करते हैं.
वहीं रेस्टोरेंट के बाहर सीएम नीतीश के चाहने वालों की अच्छी खासी भीड़ जुटी रही, जहां सभी सीएम से मुलाकात व एक झलक पाने के लिए बेकरार थे. सुरक्षा में लगे कर्मियों ने बड़ी मुश्किल से रेस्टोरेंट में जाने से रोके रखा. चाय पीने के बाद वह वहां से उजियारपुर के कमला गांव की ओर निकल पड़े.
कमल गांव में सीएम ने अपने किशोरावस्था के गुरु नंद किशोर सिंह के यहां लगभग 20 मिनट रुके. इस दौरान बेड पर लेटे अपने गुरु के पांव को छूकर आशीर्वाद लिया. साथ ही उन्होंने उनकी पुत्रवधू अनामिका सिंह, पुत्री लालिमा सिंह सहित अन्य लोगों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. बता दें कि कुछ दिनों से शिक्षक नंद किशोर सिंह बीमार चल रहे हैं. वह बख्तियारपुर के श्री गणेश सिंह हाई स्कूल में शिक्षक थे जहां नीतीश कुमार ने अपने बचपन की पढ़ाई पूरी की थी.
यह भी पढ़ें- Bihar News: पटना ट्रैफिक पुलिस की वर्दी पर ‘बॉडी वार्न कैमरा’, जान लें इसकी खासियत नहीं तो पड़ेंगे लेने के देने