Bihar News: गांधी सेतु के पूर्वी लेन का CM नीतीश और गडकरी ने किया उद्घाटन, उत्तर-दक्षिण बिहार का फासला हुआ कम
पटना को हाजीपुर से जोड़ने वाले महात्मा गांधी सेतु के पूर्वी लेन का मंगलवार को उद्घाटन किया गया. गांधी सेतु के दोनों लेन के शुरू होने से अब मात्र 15 मिनट में हाजीपुर से पटना पहुंच सकेंगे.
पटना: उत्तरी और दक्षिणी बिहार को जोड़ने वाले महात्मा गांधी सेतु (Mahatma Gandhi Setu) का मंगलवार को उद्घाटन किया गया. केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने गांधी सेतु (Gandhi Setu) के पूर्वी लेन का उद्घाटन किया. इस लेन के शुरू होने के बाद अब घंटों की जाम से लोगों को मुक्ति मिलेगी. लोग अब मात्र 15 मिनट में हाजीपुर से पटना पहुंच सकेंगे.
गौरतलब है कि कुछ समय पहले तक गांधी सेतु की हालत ऐसी थी कि ये कभी भी टूट सकता था. इसके किसी न किसी हिस्से में मरम्मत कार्य सालों भर चलता रहा था, जिसके कारण इस पर हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती थी. लेकिन, देश में पहली बार किसी पुल के ऊपरी हिस्से को हटाकर सुपर स्ट्रक्चर से बदल दिया गया. इससे पहले साल 2020 में गांधी सेतु के पश्चिमी लेन को भी इसी तरह से बदल दिया गया था. गांधी सेतु के दोनों लेन का काम पूरा होने के बाद अब यह पूरी तरह से नया हो गया है. अब दोनों लेन से वाहनों का परिचालन शुरू हो गया है.
ये भी पढ़ें- BJP की जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग पर CM नीतीश ने की तल्ख टिप्पणी, कहा- सिर्फ नियम बना देने से कुछ नहीं होगा
गांधी सेतु से ही होकर गुजरते हैं भारी वाहन
बता दें कि गांधी सेतु के अलावे जेपी सेतु भी पटना को उत्तर बिहार से जोड़ता है. जेपी सेतु से भी वाहन पटना आ-जा रहे हैं, लेकिन उत्तर बिहार से पटना आने और जाने वाले अधिकतर भारी वाहन गांधी सेतु से ही होकर गुजरते हैं. इसके कारण गांधी सेतु पर अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती थी. वहीं, गांधी सेतु के दोनों लेन पर वाहनों का परिचालन शुरू होने से हर रोज हाजीपुर से पटना आने-जाने वाले लोगों के साथ ही उत्तर बिहार के लोगों को जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी.