Bihar Politics News: एक तरफ नये साल के आगमन पर देशभर में लोग जश्न मना रहे हैं तो दूसरी ओर बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर हमला बोलकर तहलका मचा दिया है. नीतीश कुमार के ताजा सियासी बयान विपक्षी राजनीति के नये संकेत दे रहे हैं. उनके बयान से साफ है कि वो पीएम पद की खुद की दावेदारी से पीछे हट गए हैं.
दरअसल, नीतीश कुमार ने एक बयान जारी कहा है कि देश की आजादी की लड़ाई से उनका यानि आरएसएस का कोई लेना-देना नहीं था. आजादी की लड़ाई में आरएसएस का कोई योगदान नहीं था... उन्होंने सवालिया लहजे में पूछा है कि हमने 'नए राष्ट्रपिता' यानि पीएम मोदी की टिप्पणी के बारे में पढ़ा...'नए भारत' के 'नए पिता' ने देश के लिए क्या किया? यह देश को जानने की जरूरत है.
हम तो कांग्रेस के स्टैंड का कर रहे हैं वेट
इससे पहले जब नीतीश कुमार (Nitish Kmar) से यह पूछा गया कि क्या राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का जेडीयू (JDU) समर्थन करेगी? इस सवाल पर शनिवार को सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हमें इससे कोई समस्या नहीं है. इस मसले पर विपक्षी दल एक साथ बैठेंगे और बात करेंगे. तब हम लोग सब कुछ तय करेंगे. हम लोग तो कांग्रेस (Congress) के स्टैंड का वेट कर रहे हैं. इसके अलावा सभी पार्टियों से बातचीत हुई है. सभी विपक्षी दलों से मिलजुल कर ही काम करना है. इस पर बात भी हो रही है.
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि पीएम उम्मीदवार तो कांग्रेस को ही तय करना है. मेरे बारे में इसको लेकर चर्चा चलती रहती है, लेकिन इसको लेकर मेरी कोई इच्छा नहीं है. इस मुद्दे पर सभी विपक्षी दल एक साथ बैठकर फैसला करेंगे. मेरी इच्छा यही है कि अधिक से अधिक पार्टियां मिलकर साथ चलें. इससे परिणाम अच्छा आएगा. आपस में सहमति के साथ देश की विकास में भागीदार सभी होंगे.
2024 में राहुल गांधी होंगे पीएम पद के उम्मीदवार : कमलनाथ
बता दें कि दो दिन पहले एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा था कि राहुल गांधी पीएम उम्मीदवारी के लिए एक बार चर्चा में आ गए हैं. उन्होंने 'भारत जोड़ो यात्रा' को लेकर राहुल गांधी के नेतृत्व की सराहना की. उन्होंने शुक्रवार को कहा कि राहुल गांधी साल 2024 लोकसभा चुनाव में विपक्षी चेहरा ही नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री पद उम्मीदवार होंगे. राहुल गांधी सत्ता की नहीं, बल्कि जनता की राजनीति करते हैं. ऐसे नेता को देश के लोग खुद-ब-खुद सिंहासन पर बैठा देते हैं.
यह भी पढ़ें: Bihar News: 2024 में राहुल गांधी को बनाया जाए PM उम्मीदवार तो JDU करेगा सपोर्ट? सवाल पर जानें CM नीतीश ने क्या कहा