पटना: राज्य के 16 जिलों में आंधी और वज्रपात से 33 लोगों की मौत से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मर्माहत हैं. सीएम ने प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. साथ ही मृतकों के आश्रितों को तत्काल चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया है.


बता दें कि गुरुवार को आंधी और वज्रपात से भागलपुर में 7, मुजफ्फरपुर में 6, सारण में 3, लखीसराय में 3, मुंगेर में 2, समस्तीपुर में 2, जहानाबाद, खगड़िया, नालंदा, पूर्णिया, बांका, बेगूसराय, अररिया, जमुई, कटिहार और दरभंगा में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है. इसपर मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं. मुख्यमंत्री ने सभी मृतक के परिजनों को तत्काल चार-चार लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिए हैं.


ये भी पढ़ें- Bihar Weather Report: आंधी-पानी के बाद बदला मौसम का मिजाज, प्रदेश के इन 24 जिलों में आज भी होगी बारिश, अलर्ट जारी


आंधी एवं वज्रपात से हुई क्षति का जल्द हो आंकलन


मुख्यमंत्री ने आंधी एवं वज्रपात से हुई गृह क्षति एवं फसल क्षति के आंकलन का करने का भी निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि गृह क्षति का आंकलन आपदा प्रबंधन विभाग एवं फसल क्षति का आंकलन कृषि विभाग अविलंब कराकर प्रभावित परिवारों को जल्द से जल्द सहायता राशि उपलब्ध कराए. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि आंधी के कारण पेड़ गिरने से कहीं आवागमन बाधित हुआ है तो उसे तुरंत चालू कराएं.


खराब मौसम में घर में रहने की अपील


सीएम नीतीश कुमार ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें. खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किए गए सुझावों का अनुपालन करें. खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें.


ये भी पढ़ें- बिहार में बारिश और आंधी के बीच 31 लोगों की मौत, पटना में 6 नावें डूबीं, 20 मिनट तक हवाई सेवा बाधित, कई पेड़ गिरे