पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) समाधान यात्रा (Samadhan Yatra) के लिए बुधवार को पश्चिम चंपारण जिला के लिए रवाना हो गए. एक अणे मार्ग स्थित 'संकल्प' में जेडीयू (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, (Lalan Singh) खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, विधान पार्षद ललन सर्राफ ने मुख्यमंत्री को समाधान यात्रा के लिये शुभकामनाएं दी. बता दें कि रात में वाल्मीकि नगर में ही सीएम रुकेंगे. पांच जनवरी को पश्चिम चंपारण से औपचारिक तौर पर यात्रा शुरू हो जाएगी.


कई मंत्री रहे मौजूद


पटना हवाई अड्डे के स्टेट हैंगर के पास बड़ी संख्या में नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को फूलों का गुलदस्ता देकर शुभकामनाएं दी. वहीं, इस दौरान परिवहन मंत्री शीला कुमारी, जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा सहित कई विधायक, विधान पार्षद और बड़ी संख्या में जेडीयू के नेता एवं कार्यकर्तागण उपस्थित थे. बता दें कि 5 जनवरी को पश्चिम चंपारण से चलने वाली नीतीश कुमार की समाधान यात्रा 6 जनवरी को शिवहर और सीतामढ़ी पहुंचेगी. उसके बाद 7 जनवरी को वैशाली, 8 जनवरी को सिवान, 9 जनवरी को छपरा, 11 जनवरी को मधुबनी, 12 जनवरी को दरभंगा, 17 जनवरी को सुपौल, 18 जनवरी को सहरसा, 19 जनवरी को अररिया, 20 जनवरी को किशनगंज, 21 जनवरी को कटिहार, 22 जनवरी को खगड़िया, 28 जनवरी को बांका और 29 जनवरी को मुंगेर, लखीसराय और शेखपुरा पहुंचेगी.


बीजेपी बोल रही है हमला


वहीं, लोकसभा चुनाव 2024 के लिहाज से यात्रा अहम है. यात्रा के दौरान मिशन दिल्ली के लिये जनता का मूड जानेंगे. उनकी यात्रा को लेकर बिहार में सियासत भी गरमाई है. इसको लेकर बीजेपी उन पर हमला बोल रही है. नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि यह आपकी विदाई यात्रा साबित हो होगी.


ये भी पढ़ें: JDU और RJD के बीच क्या आ रही दरारें? अब इस नेता ने की सुधाकर सिंह पर कार्रवाई की मांग, तेजस्वी-लालू से कही बड़ी बात