पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने नई दिल्ली प्रवास से वापसी के बाद शुक्रवार को पटना हवाई अड्डे (Patna Airport) पर पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान प्रधानमंत्री द्वारा तीनों कृषि कानून वापस लिए जाने के संबंध में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बताया कि यह कानून क्यों वापस लिए गए हैं. नीतीश कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री ने खुद ही स्पष्टता के साथ अपनी बातें रख दी हैं. प्रधानमंत्री ने कहा है कि उन्होंने किसानों के हित में ये तीनों कृषि कानून परित किए थे लेकिन लोगों को इस संबंध में समझा नहीं पाए. इसलिए इस कानून को वापस लिया जा रहा है. इसपर कुछ खास बोलने का कोई औचित्य नहीं है.


लालू यादव से कोई बातचीत नहीं होती


इधर, कृषि कानून को वापस लिए जाने पर विपक्षी दल इसे उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों से में होने वाले चुनाव से जोड़कर देख रहा है. इस सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके बारे में कौन, क्या बोलता है मालूम नहीं. सबको अपनी बात कहने का अधिकार है. विपक्ष को भी अपनी बातें रखने का अधिकार है. दिल्ली में लालू प्रसाद यादव के जातीय जनगणना के वक्तव्य पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने क्या कहा हमें मालूम नहीं है. उनसे अभी हमारी कोई बातचीत नहीं होती है.


यह भी पढ़ें- Farm Laws Repeal Reaction: राकेश टिकैत की किस बात पर भड़की जीतन राम मांझी की पार्टी? जानें क्यों कहा देश विरोधी


नीतीश कुमार ने कहा कि जातीय जनगणना को लेकर उनकी पार्टी के नेता और लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव समेत अन्य दूसरे लोगों ने उनसे मुलाकात की थी. इसके बाद प्रधानमंत्री से भी इस मुद्दे पर मुलाकात की थी. जातीय जनगणना के मुद्दे पर केंद्र ने निर्णय स्पष्ट कर दिया है. उसके बाद हमलोगों ने भी बहुत साफ साफ कह दिया है कि आपस में हम सब बैठक कर इस पर निर्णय लेंगे. तेजस्वी यादव ने जो चिट्ठी लिखी थी, वह उनकी पार्टी की तरफ से आया हुआ है और वह चिट्ठी रखी हुई है. हम सब एक साथ इस पर निर्णय लेंगे.


मनुष्य का स्वाभाव सबको पता हैः नीतीश कुमार


बिहार में पूर्ण शराबबंदी को लेकर पत्रकारों के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोग मेरे इस फैसले के खिलाफ हैं और धंधेबाज चाहते हैं कि शराबबंदी कानून विफल हो जाए. हम तो शुरू से ही कहते रहे हैं कि हर आदमी एक विचार का होगा, यह संभव नहीं. मनुष्य का जो स्वभाव होता है, यह सभी को मालूम है. हमलोग यह मानकर चलते हैं कि कुछ लोग मेरे खिलाफ रहेंगे. इसके लिए पूरा का पूरा प्रयास करना चाहिए, सबको समझाना चाहिए. गड़बड़ी करने वालों पर कानून के मुताबिक एक्शन होना चाहिए.


नीतीश कुमार ने कहा कि हमलोगों ने अलग-अलग समय पर नौ बार इसकी समीक्षा भी की है और जितनी बातें कही गईं उन सब चीजों पर चर्चा की गई. इसके बारे में अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि पूरे तौर पर आप काम करिए. लॉ एंड ऑर्डर और अपराध के खिलाफ जैसी कार्रवाई होती है उसी तरह इसपर भी पूरी सक्रियता के साथ कार्रवाई करनी है. इसके लिए फिर से व्यापक अभियान चलाएंगे.



यह भी पढ़ें- Bihar News: बढ़ता जा रहा जज की पिटाई का मामला, पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा- पहले ADJ ने जूता निकाला