Bihar News: कमला बराज का CM नीतीश ने किया शिलान्यास, कहा- बाढ़ से राहत के साथ ही खेती में भी मिलेगी मदद
सीएम नीतीश ने कहा कि पहले जब 1970 में बराज बना, तब पानी का फ्लो कम था, लेकिन अब उससे अधिक पानी का फ्लो हो गया है, इसलिए नए बराज का निर्माण आवश्यक था, जिसका आज कार्यारंभ हो गया है.
मधुबनी: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने शुक्रवार को मधुबनी के जयनगर में कमला बराज का शिलान्यास किया. ये बराज 325.10 करोड़ की लागत से जयनगर में बनाई जानी है. 550 मीटर लंबी इस बराज में कुल 36 गेट होंगे और बराज की उच्चतम जलस्तर 69.90 होगी. बता दें कि मुख्यमंत्री ने गुरुवार की रात जिले के अररिया संग्राम में मंत्री संजय झा के निजी आवास पर विश्राम किया था. वहीं, शुक्रवार सुबह उन्होंने मिथिला हाट और ट्रॉमा सेंटर का निरीक्षण किया था. मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से 11.30 बजे सुबह जयनगर पहुंचे. उसके बाद वे कमला में बन रहे बराज का निरीक्षण करने पहुंचे. मुख्यमंत्री ने निरीक्षण के दौरान एक और सौगात देते हुए जयनगर में रेलवे पर सड़क ओवरब्रिज बनाने का डीएम को निर्देश दिया.
विपक्ष पर इस अंदाज में साधा निशाना
उन्होंने कहा कि पहले जब 1970 में बराज बना, तब पानी का फ्लो कम था, लेकिन अब उससे अधिक पानी का फ्लो हो गया है, इसलिए नए बराज का निर्माण आवश्यक था, जिसका आज कार्यारंभ हो गया है. यह बराज बाढ़ से राहत के साथ ही सिंचाई में भी काफी सहायक होगा. बाढ़ से जो बांध का जो नुकसान हुआ था, उसका हमने सर्वे किया तब हमने कमला बलान के तटबंध के अस्सी किलोमीटर का उच्चीकरण करने का निर्णय लिया. बाढ़ से बचाव के लिए पहले काम नहीं होता था, लेकिन 2005 के बाद से हम लोग आए तब से एक-एक काम पर नजर रहता है. अब हर खेत तक पानी पहुंचाने का हमने निर्णय लिया है.
शराबबंदी अभियान में तेजी लाएंगे
उन्होंने सभास्थल डीबी कॉलेज के संबंध में कहा कि राज्य सरकार तो अपना हिस्सा दे ही देगी. साथ ही हम आज ही इसके लिए शिक्षा मंत्री को निर्देश भी दे देंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि अब हर पंचायत में कम से कम इंटर तक की पढ़ाई तक का इंतजाम कर रहे हैं. बिहार का पहले प्रजनन दर काफी बढ़ा हुआ था. अब लड़कियों की शिक्षा को बढ़ाया गया, जिसके बाद प्रजनन दर में कमी आई है. जीविका समूह हम लोगों का नाम दिया हुआ है, जिसे आज याद करने की आपको जरूरत है. हम इस महीने के 22 तारीख से हर कमिश्नरी में जाएंगे और शराबबंदी के अभियान में तेजी लाएंगे.
महिलाओं से की ये अपील
मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोग तो गड़बड़ करते ही हैं. दारू पीकर मर जाते हैं. इसलिए हम कहते हैं कि दारू क्यों पीते हो? महिलाओं से आग्रह है आप इस अभियान में तेजी लाइए और शराबियों और शराब कारोबारियों के विरुद्ध जुलूस निकालिए. अब महिलाएं बहुत बढ़िया काम कर रही हैं. आज अस्पातलों में जीविका समूह बहुत बढ़िया भोजन पड़ोस रही हैं. उन्होंने पुरुष को कहा आप महिलाओं का ख्याल रखिए. कुछ लोग आज कल हमारे खिलाफ हैं क्योंकि हमने शराबबंदी किया है. लेकिन इससे फर्क नहीं पड़ता. "
यह भी पढ़ें -