Bihar News: कोचिंग संचालक का लीची के पेड़ से लटका मिला शव, समस्तीपुर के दलसिंहसराय की घटना, मचा कोहराम
Crime in Bihar: घटना के संबंध में परिजनों का कहना है कि मंगलवार की शाम करीब सात बजे तक संदीप ने बच्चों को पढ़ाया था. नौ बजे तक जब घर नहीं पहुंचा तो उसकी खोजबीन की गई. बुधवार सुबह शव मिला.
समस्तीपुर: जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के पांड गांव में बुधवार की सुबह लीची बागान में पेड़ से लटके कोचिंग संचालक का शव बरामद हुआ. मृतक की पहचान वार्ड संख्या 11 निवासी देव नारायण महतो के पुत्र संदीप कुमार सिंह (25) के रूप में की गई. संदीप कुमार अपने घर से कुछ ही दूरी पर एक कोचिंग चलाता था. देर रात तक वह घर नहीं लौटा. आज बुधवार की सुबह उसकी लाश मिली.
शव मिलने की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के लिए शव को सदर अस्पताल भेजा. परिजनों का कहना है कि मंगलवार की शाम करीब सात बजे तक संदीप ने बच्चों को पढ़ाया था. वह नौ बजे तक जब घर नहीं पहुंचा तो उसके भाई ने मोबाइल पर फोन किया. फोन बंद था. देर रात तक उसकी खोजबीन की गई लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका.
यह भी पढ़ें- Supaul Woman Murder: बिहार के सुपौल में नशेड़ियों ने ले ली महिला की जान, दरवाजे पर खड़ी थी तभी मार दी गोली
सबसे पहले चचेरे भाई ने बागान में देखा शव
बुधवार की सुबह उसका चचेरा भाई किसी काम से लीची बागान से गुजर रहा था तो एक पेड़ पर गले में रस्सी और बेल्ट के सहारे संदीप का शव लटका हुआ था. इसके बाद उसने इसकी सूचना परिजनों को दी. इधर, शव मिलने की जानकारी के बाद लीची बागान में परिजनों और ग्रामीणों की भीड़ जुट गई.
इसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय थाने की पुलिस को दी. थानाध्यक्ष कुमार ब्रजेश मौके पर पहुंचे. कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेजा गया. परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजन के आवेदन पर जांच की जाएगी.
यह भी पढ़ें- Bihar News: सोने-चांदी के गहने साफ करवाने से पहले पढ़ लें ये खबर नहीं तो पड़ेंगे लेने के देने, बांका में हो गई घटना