Bihar Crime News: छपरा में कोचिंग संचालक की हत्या, खिड़की से बंदूक घुसाकर मार दी गोली
Chapra News: पूरा मामला डोरीगंज थाना क्षेत्र के गोपालपुर का है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना के पीछे क्या कारण है इसका अभी पता नहीं चला है.

Chapra Murder: बिहार के छपरा में एक कोचिंग संचालक की गोली मार कर हत्या कर दी गई है. घटना गुरुवार (26 दिसंबर) रात की है जब 22 वर्षीय शिक्षक संजीव कुमार राय अपने घर में सोए हुए थे. इसी दौरान खिड़की से बंदूक घुसाकर किसी ने उन्हें गोली मार दी. पूरा मामला डोरीगंज थाना क्षेत्र के गोपालपुर का है. शुक्रवार (27 दिसंबर) की अल सुबह लोगों को घटना का पता चला तो गांव में हड़कंप मच गया.
घटना की सूचना मिलने के बाद डोरीगंज थानाध्यक्ष दिलीप कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. घटना को लेकर परिजनों से पूछताछ की. जानकारी मिली की मृतक संजीव कुमार राय पेशे से शिक्षक थे. उधर सूचना पर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राज किशोर सिंह भी पहुंचे. एसआईटी भी पहुंची. इस पूरे मामले में जांच शुरू हो गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है.
क्या कहते हैं घर के लोग?
इस पूरे मामले में मृतक संजीव के भाई रंजीत कुमार राय का कहना है कि उन लोगों को इसकी जानकारी तब हुई जब सुबह बच्चे पढ़ने के लिए आए थे. बताया कि उनका भाई स्कूल में पढ़ाता था. तीन टाइम कोचिंग में पढ़ाता था. चार बजे सुबह बच्चे आते हैं पढ़ने के लिए उन लोगों को घटना के बारे में बता चला.
हत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं
घटना के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक राज किशोर सिंह ने बताया कि डोरीगंज थाना क्षेत्र के गोपालपुर में निजी कोचिंग संचालक की गोली मारकर हत्या की गई है. पुलिस घटना को लेकर छानबीन और जांच कर रही है. हत्या का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि वे खुद भी घटनास्थल पर गए थे. घटना में शामिल आरोपितों को जल्द पुलिस पकड़ लेगी.
यह भी पढ़ें- Nalanda News: नालंदा में सिपाही की पत्नी का शव घर से बरामद, हिरासत में लिया गया पुलिसकर्मी, क्या है मामला?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

