नालंदा: बिहार के राजगीर-तिलैया रेलखंड (Rajgir-Tilaiya railway section) पर मंगलवार को बड़ा रेल हादसा टल गया. दरअसल, कोयले से लदी मालगाड़ी की 14 बोगियां अचानक पटरी से उतर गईं. घटना राजगीर थाना के नेकपुर गांव के समीप की है. हालांकि, इस हादसे में अब तक किसी प्रकार के हताहत की कोई सूचना नहीं है. हादसे के बाद रेलवे प्रशासन की ओर से आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
कोयला लेकर जाना था बाढ़
जानकारी अनुसार कोडरमा से कोयला लादकर मालगाड़ी बिहार के बाढ़ स्थित एनटीपीसी आ रही थी. इसी बीच राजगीर के नेकपुर हॉल्ट के पास मालगाड़ी बेपटरी हो गई. मालगाड़ी में कुल 58 बोगियां थीं, जिसमें से 14 बोगियां पटरी से उतर गईं. घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और परिचालन सुचारू कराने को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी.
बोगियों के परखच्चे उड़ गए
मालगाड़ी के पटरी से उतरने की सूचना पाकर दानापुर से एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन राजगीर पहुंची. लगभग दो किलोमीटर तक मालगाड़ी की बोगियां पटरी से उतरकर एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गई हैं. कई डब्बे तो धान के खेतों में भी पड़े हुए दिखाई दे रहे हैं. हादसे के बाद बोगियों के परखच्चे उड़ गए. गनीमत रही कि हादसे में जान का नुकसान नहीं हुआ.
यह भी पढ़ें -