पटना/पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में शुक्रवार की देर रात सड़क हादसे में नौ लोगों की हुई मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने शोक व्यक्त किया है. घटना को लेकर शनिवार को संवेदना प्रकट करते हुए नीतीश कुमार ने सभी मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की. इसके लिए आपदा प्रबंधन विभाग को उन्होंने निर्देश भी दिया है.


शनिवार को ट्वीट कर लिखा गया- "पूर्णिया के कांजिया गांव के पास स्कॉर्पियो वाहन के तालाब में गिरने से हुई घटना में 9 लोगों की मृत्यु दुःखद. प्रत्येक मृतक के परिवार को 4-4 लाख रू० अनुग्रह अनुदान देने हेतु आपदा प्रबंधन विभाग को निर्देश दिया. ईश्वर शोक संतप्त परिवारों को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करें."






यह भी पढ़ें- Road Accident: पटना में भीषण सड़क हादसा, 3 लोगों की मौत, एक ही बाइक पर सवार होकर जा रहे थे तीनों


एक ही परिवार के आठ लोग थे


बता दें कि यह हादसा पूर्णिया के बैसा प्रखंड अंतर्गत अनगढ़ थाना क्षेत्र के कंजिया गांव के पास हुआ था. अनियंत्रित होकर स्कॉर्पियो तालाब में जा गिरी. स्कॉर्पियो पर 11 लोग सवार थे. केवल दो ही लोग बच सके. इसमें से आठ लोग एक ही परिवार के सदस्य थे. सभी तिलक समारोह से लौट रहे थे.


घटना शुक्रवार की रात 1:30 बजे की है. स्कॉर्पियो पर सवार सभी लोग किशनगंज के नुनिया के रहने वाले थे. मृतकों की पहचान गंगा प्रसाद यादव, तांडव लाल यादव, करण लाल यादव, रामकिशन यादव, अमरचंद यादव, कालीचरण यादव, मानिक लाल शर्मा, गुलाबचंद लाल यादव के रूप में हुई है.


स्कॉर्पियो पर सवार सुभाष यादव और अंगद यादव ने बताया कि ताराबारी गांव में तिलक समारोह से वे लोग लौट रहे थे. इसी दौरान कंजिया गांव के पास गाड़ी सीधे पोखर में जा गिरी. जब तक कुछ समझ पाते गाड़ी पूरी तरह से तालाब में समा चुकी थी. किसी तरह से वे दोनों बाहर निकले. बाहर निकलने के बाद उन लोगों ने शोर मचाना शुरू किया. स्कॉर्पियो को जब बाहर निकाला गया तब नौ लोगों की मौत हो चुकी थी.


यह भी पढ़ें- Lalu Yadav’s Birthday: लालू ने 75वें जन्मदिन पर काटा 75 किलो का लड्डू, दाहिने साइड बैठे दिखे तेजस्वी तो बाएं में तेज प्रताप