बिहार में उपमुख्यमंत्री बनते ही बढ़ी तेजस्वी यादव की मुश्किलें, 25 अगस्त को होगी कोर्ट में सुनवाई, जानें मामला
Complain Files against Tejashwi Yadav: बीजेपी नेता और एक सामाजिक कार्यकर्ता दिव्यांशु किशोर ने तेजस्वी यादव के एक बयान से आहत होकर यह परिवाद दायर कराया है.
मुजफ्फरपुर: बिहार में तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के उपमुख्यमंत्री बनते ही उनकी मुश्किलें भी बढ़ने लगी हैं. मंगलवार को मुजफ्फरपुर जिले के सीजेएम कोर्ट के ही एमपी एमएलए कोर्ट (MP MLA Court) में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के खिलाफ में परिवाद दायर कराया गया है. बीजेपी नेता और एक सामाजिक कार्यकर्ता दिव्यांशु किशोर ने तेजस्वी यादव के एक बयान से आहत होकर यह परिवाद दायर कराया है. इस मामले में 25 अगस्त को सुनवाई होनी है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, बीते दिनों बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के द्वारा बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (BJP Giriraj Singh) के खिलाफ एक अमर्यादित टिप्पणी की गई थी. इसको लेकर मुजफ्फरपुर के सामाजिक कार्यकर्ता और बीजेपी नेता दिव्यांशु किशोर ने हिंदू की भावनाओं को ठेस पहुंचाने को लेकर यह मामला दर्ज कराया है. इस मामले में ही सुनवाई की तिथि 25 अगस्त 2022 को मुकर्रर की है.
यह भी पढ़ें- Watch: नीतीश कुमार के इस वीडियो को शेयर कर गिरिराज सिंह ने किया हमला, तेजस्वी यादव को लेकर दिया बड़ा बयान
वकील ने क्या कहा?
इस मामले को लेकर अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा (Sudhir Kumar Ojha) ने बताया कि परिवादी के द्वारा एक मामला दर्ज कराया गया है. इसमें जिक्र है कि बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के द्वारा बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के ऊपर एक टिप्पणी की गई है. इसको लेकर भारतीय दंड विधान की धारा 504 और 506 के तहत एक आपराधिक मामला दर्ज कराया है. इसको कोर्ट ने सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया है. मामले की सुनवाई की तिथि 25 अगस्त 2022 को मुकर्रर की गई है. बता दें कि सत्ता पलटने के बाद बयानबाजी हो रही है. बीजेपी के नेता आरजेडी और जेडीयू के खिलाफ बयान दे रहे हैं तो वहीं महागठबंधन के नेता भी बीजेपी पर हमलावर हैं.
यह भी पढ़ें- Bihar Cabinet Expansion: बिहार में किसके पास कौन सा विभाग? तेज प्रताप को मिला यह मंत्रालय, यहां देखें पूरी लिस्ट