Bihar News: मधुबनी में कांग्रेस नेता के बेटे सहित 4 लोगों को बदमाशों ने मारी गोली, हिरासत में लिए गए 5 लोग
घटना मधुबनी जिले के बासोपट्टी थाना क्षेत्र के सिरियापुर गांव की है. घायल होने वालों में सभी 15 से 28 वर्ष के बीच के हैं. शाम ढलने के बाद सभी बगीचे से लौट रहे थे.
![Bihar News: मधुबनी में कांग्रेस नेता के बेटे सहित 4 लोगों को बदमाशों ने मारी गोली, हिरासत में लिए गए 5 लोग Bihar News: Congress leader son Including Four were shot by miscreants in Madhubani Five people detained ann Bihar News: मधुबनी में कांग्रेस नेता के बेटे सहित 4 लोगों को बदमाशों ने मारी गोली, हिरासत में लिए गए 5 लोग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/17/56b053cd234e44a1d54135ae834e7cc2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मधुबनी: बिहार कांग्रेस के किसान सभा प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु कुमार के पुत्र पुष्पेश भारद्वाज (25 वर्ष) सहित चार लोगों को सोमवार की शाम अपराधियों ने गोली मार दी. गोलीबारी में घायल होने वालों में सभी 15 से 28 वर्ष के बीच के हैं. घटना मधुबनी जिले के बासोपट्टी थाना क्षेत्र के सिरियापुर गांव की है. गंभीर रूप से घायल सभी चार लोगों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया. सोमवार की देर रात तक पांच लोगों को हिरासत में लिया गया.
जानकारी के अनुसार, सोमवार की शाम ये सभी आम के बगीचे से वापस लौट रहे थे. इसी दौरान घात लगाए अपराधियों ने घेरकर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी. गोलीबारी में कांग्रेस नेता हिमांशु कुमार का पुत्र कल्याण कुमार (25 वर्ष), आलोक रंजन (28 वर्ष), शिवम ठाकुर (15 वर्ष) और राहुल कुमार (20 वर्ष) घायल हुए हैं. गोली की आवाज सुनकर गांव के लोग आए तो अपराधियों ने उनपर भी फायरिंग कर दी. गोलीबारी से बचने के लिए सभी लोग घर की ओर भागे और जान बचाई.
यह भी पढ़ें- अफसर बिटिया: अररिया की डीएम इनायत खान ने शिवलिंग पर किया जलाभिषेक फिर क्षेत्र का दौरा, PM मोदी कर चुके हैं तारीफ
घायलों में दो की स्थिति गंभीर
लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय थाने को दी जिसके बाद पुलिस पहुंची. घायलों को नजदीक के अस्पताल में लाया गया जहां से मधुबनी के दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया गया. घायलों में से दो की हालत चिंताजनक बनी हुई है. बिहार कांग्रेस के किसान सभा प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु कुमार ने बताया कि पुरानी रंजिश यह हुआ है. कई बार उन्होंने धान अधिप्राप्ति में अनियमितता के खिलाफ आवाज उठाई थी. इसके चलते धमकी भी मिल रही थी. वो इसकी शिकायत पुलिस से करते रहते थे.
बता दें कि इससे पहले भी कांग्रेस नेता हिमांशु कुमार को निशाना बनाकर हत्या का प्रयास किया जा चुका है. इधर, इस घटना को लेकर पुलिस कप्तान के निर्देश पर पुलिस ने तत्परता दिखाई और करीब आधा दर्जन थानों की पुलिस छापेमारी में जुट गई. इसके बाद पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया. उनसे पूछताछ हो रही है.
यह भी पढ़ें- Bihar Crime: धनरुआ के युवक की पटना में हत्या, मुंह में मारी गोली, सीमा विवाद में उलझी रही दो थानों की पुलिस
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)