Bihar News: यूपी पुलिस के कॉन्स्टेबल के साथ बिहार में हो गया 'कांड', ट्रेन में कर रहा था सफर, अस्पताल में खुली आंख
पूरा मामला बिहार के सीवान का है. यूपी में तैनात पुलिसकर्मी की पहचान कॉन्स्टेबल नीरज कुमार यादव के रूप में हुई है. पूर्वांचल एक्सप्रेस में उसके साथ घटना हुई है.
![Bihar News: यूपी पुलिस के कॉन्स्टेबल के साथ बिहार में हो गया 'कांड', ट्रेन में कर रहा था सफर, अस्पताल में खुली आंख Bihar News: Constable of UP Police Victim with Drug Gang in Purvanchal Express Train Siwan ann Bihar News: यूपी पुलिस के कॉन्स्टेबल के साथ बिहार में हो गया 'कांड', ट्रेन में कर रहा था सफर, अस्पताल में खुली आंख](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/08/26dc9beb9a5f1122c8aabc58fe5d73df1667890310333169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सीवान: ट्रेन में सफर कर रहे हैं तो अलर्ट रहने की जरूरत है. कई बार हम जानते हुए भी गलती कर बैठते हैं. दरअसल, यूपी पुलिस का एक कॉन्स्टेबल बिहार में नशाखुरानी गिरोह का शिकार हो गया. घटना सोमवार की है. ट्रेन में बेहोश हुआ और जब आंख खुली तो वह अस्पताल में था. जवान के साथ लूट की भी बात कही जा रही है. सीवान स्टेशन पहुंचने पर जीआरपी की मदद से उसे सदर अस्पताल लाया गया. हालांकि मंगलवार सुबह तक पुलिसकर्मी कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं था. यूपी में तैनात पुलिसकर्मी की पहचान कॉन्स्टेबल नीरज कुमार यादव के रूप में हुई है.
क्या है पूरा मामला?
बताया जाता है कि कॉन्स्टेबल पूर्वांचल एक्सप्रेस से देवरिया तक जाने वाला था. इसी दौरान नशाखुरानी गिरोह के सदस्यों ने अपना शिकार बना लिया. कॉन्स्टेबल के पास रखे बैग, मोबाइल आदि पर गिरोह ने हाथ साफ कर लिया. बेहोशी की हालत में पुलिसकर्मी सीवान स्टेशन पहुंचा. इसके बाद जीआरपी की मदद से ट्रेन से उतारकर उसे सदर अस्पताल पहुंचाया गया.
कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं
नीरज कुमार यादव अभी कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है. बताया गया कि पुलिसकर्मी अपनी वर्दी में था. पुलिसकर्मी को ट्रेन में बेहोशी की हालत में देखकर यात्रियों ने इसकी शिकायत जीआरपी से की थी. इसके बाद स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचते ही उसे पुलिस लेकर सदर अस्पताल पहुंची. यहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसका इलाज शुरू किया. घटना के बाद सीवान जीआरपी ने इसकी जानकारी पीड़ित जवान के वरीय अधिकारियों को दे दी है.
सीवान रेलवे स्टेशन पर तैनात प्रभारी जीआरपी सुधीर कुमार ने बताया कि यूपी में तैनात कॉन्स्टेबल नीरज कुमार यादव को पूर्वांचल एक्सप्रेस में नशे की हालत में पाया गया. उन्हें यात्रियों ने सूचना दी थी. फिलहाल कॉन्स्टेबल का अस्पताल में इलाज हो रहा है. उसे गोरखपुर तक जाना था.
यह भी पढ़ें- बिहार में मठ-मंदिरों के रजिस्ट्रेशन को लेकर पार्टियों में क्यों मची खलबली? BJP, RJD, JDU और कांग्रेस का बयान आया
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)