मोतिहारी: पूर्वी चंपारण के पीपराकोठी में आठ नवंबर को डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा की ओर से दीक्षांत समारोह होगा. इसमें 47 छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जाएगा. कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, राज्यपाल फागू चौहान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर सहित कई लोग शिरकत करेंगे. आयोजन को लेकर शुक्रवार को केवीके परिसर स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारिता सभागार में बैठक हुई.


डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. रमेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष पर इस बार बापू की कर्म भूमि चंपारण में दीक्षांत समारोह करने का निर्णय लिया गया है. इस पीपराकोठी के कैंपस को राष्ट्रीय स्तर पर लाने के लिए यह एक सकारात्मक सोच है. कहा कि दीक्षांत समारोह में 800 छात्र-छात्राओं के साथ उनके अभिभावक, विश्वविद्यालय से जुड़े सभी संस्थान के लोग, मंत्री, सांसद, विधायक मौजूद रहेंगे.


नौ छात्रों को उपराष्ट्रपति देंगे गोल्ड मेडल


दीक्षांत समारोह में 47 छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जाएगा. इसमें नौ छात्रों को उपराष्ट्रपति गोल्ड मेडल देंगे जिसमें विश्वविद्यालय टॉपर और पीएचडी टॉपर शामिल हैं. इस अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय वानिकी एवं उद्यानिकी महाविद्यालय के प्रशासनिक भवन, छात्र छात्रावास, महिला छात्रावास, राष्ट्रीय गोकुल मिशन कैंपस का उद्घाटन किया जाएगा.


डॉ. रमेश चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि यह जरूरी है कि समारोह में आने वाला हर व्यक्ति इस केवीके में उपलब्ध खूबी को जाने. इस दौरान मौके पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय वानिकी एवं उद्यानिकी महाविद्यालय के डीन कृष्ण कुमार, प्रसार शिक्षा के निदेशक एमएस कुंडू, केवीके प्रमुख डॉ. अरविंद कुमार सिंह, बीपी श्रीवास्तव सहित कई अधिकारी मौजूद थे.



यह भी पढ़ें- 


Jehanabad News: जाम हटा रहे ट्रैफिक पुलिस के जवान की जहानाबाद में पिटाई, बाइक हटाने की बात पर हुआ विवाद


Bihar Politics: ‘छात्र जनशक्ति परिषद’ को मजबूत करने में जुटे तेज प्रताप यादव, युवाओं को सिखाएं राजनीति