पटनाः भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी (Hamid Ansari) के दिए कई विवादित बयानों को लेकर बीजेपी नेता और उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन (Sayed Shahnawaz Hussain) ने बुधवार को निशाने पर लिया. शाहनवाज हुसैन ने कहा कि हामिद अंसारी के उपराष्ट्रपति रहते हुए उनके कई विवादित बयान हैं जिसके लिए देश ने उनको कभी क्षमा नहीं किया है. आज भी वो जिस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं, जिस तरह से अमेरिका की एक ऐसी परिषद जो भारत के खिलाफ जहर उगलती रहती है उसके कार्यक्रम में शामिल होकर जो बातें कहीं हैं इसका ये देश पूरी तरह से हामिद अंसारी की बात को नकारता है.


शाहनवाज हुसैन ने कहा कि अमेरिका के जिस कार्यक्रम वो शामिल हुए एक तो उसमें उन्हें होना नहीं चाहिए था. बिहार सरकार के मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा, 'नरेंद्र मोदी से बड़ा इंसान मुसलमानों के लिए नहीं हो सकता, पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी पहले से कई विवादित देते रहे हैं, जिस देश के लोगों ने बड़ा पद दिया उसके खिलाफ बात बर्दास्त नहीं. भारत संविधान से चलता है. हामिद अंसारी ने पहले भी 2018 में जब अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में जिन्ना का पोर्ट्रेट लगाया गया था तब भी उनका बयान दुर्भाग्यपूर्ण था.'


यह भी पढ़ें- Bihar Poisonous Liquor: शराब से मारे हुए लोगों के शव पर सरकार नृत्य कर रही, अजीत कुशवाहा ने साधा निशाना, पढ़ें क्या कहा 


जननेता नहीं रहे हामिद अंसारी: शाहनवाज


शाहनवाज हुसैन ने कहा- ‘जब एक बार उनसे (हामिद अंसारी) वंदे मातरम के लिए कहा गया तब उन्होंने कहा था कि नहीं, मैं भारतीय हूं यही काफी है. आज पूरा देश उनसे पूछना चाहता है कि जिस देश ने आपको नंबर दो की कुर्सी दी यानी उपराष्ट्रपति की कुर्सी दी, कई राज्यों में आप भारत के एंबेसडर रहे, ऐसे में आपका दिमाग भारत के लिए ऐसा क्यों है, देश जानना चाहता है. अमेरिकी मुस्लिम परिषद का काम है जहर फैलाना. हामिद अंसारी कभी जननेता नहीं रहे.’ बता दें कि हामिद अंसारी ने अमेरिका की एक परिषद में बयान दिया है कि देश में असहिष्णुता बढ़ी है.    


यह भी पढ़ें- Bihar Coronavirus Update: पटना में बढ़े नए केस लेकिन राज्य में एक्टिव मामले तेजी से हो रहे कम, जानें बिहार के ताजा हालात