Bihar Crime: नवादा में दंपति से मारपीट, पति बोला- पड़ोसी पत्नी पर जादू टोना का लगाते हैं आरोप, गाली भी देते हैं
Nawada News: पीड़ित पति ने कहा कि पड़ोसी उसकी पत्नी को डायन बोलते हैं. आरोप लगाते हैं कि उसने जादू टोना करके पड़ोस के एक बच्चे को मार दिया था. इसे लेकर अक्सर गाली गलौज और हाथापाई करते हैं.
![Bihar Crime: नवादा में दंपति से मारपीट, पति बोला- पड़ोसी पत्नी पर जादू टोना का लगाते हैं आरोप, गाली भी देते हैं Bihar News: Couple thrashed fiercely in Nawada, wife said- thrashed after accusing them of being a witch, often abuses them ann Bihar Crime: नवादा में दंपति से मारपीट, पति बोला- पड़ोसी पत्नी पर जादू टोना का लगाते हैं आरोप, गाली भी देते हैं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/21/43e12e21d34e6b99acc544e5831eaf9b1671596693971576_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नवादा: बिहार के नवादा में एक दंपत्ति के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा कि ये विवाद जादू टोना और टोटके को लेकर हुआ है. पड़ोसी ने पति और पत्नी से जमकर मारपीट की है. महिला पर डायन होने का आरोप लगाकर हाथापाई और मारा गया है. मारपीट के दौरान पति और पत्नी दोनों घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए विम्स पावापुरी रेफर कर दिया गया.
पड़ोसी लगातार करते रहे हैं प्रताड़ित
पीड़ित महिला के पति ने बताया कि दो वर्ष पूर्व पड़ोस में मौत हुई थी. पड़ोसी का कहना है कि मेरी पत्नी ने उसके नाती पर जादू टोना करके उसे मार दिया. तब से उसके परिवार वाले पत्नी पर डायन होने का आरोप लगाकर प्रताड़ित कर रहे थे. मंगलवार को पत्नी छत पर चढ़ी तो पड़ोसी परिवार पत्नी को डायन कह कर गाली गलौज करने लगा. जब विरोध किया तो उसके साथ मारपीट करने लगा. बीच-बचाव करने गए तो मेरे साथ भी मारपीट की गई जिससे हम दोनों पति-पत्नी जख्मी हो गए. फिलहाल जख्मी महिला की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. अंधविश्वास में आकर महिला के साथ जमकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है.
पुलिस बोली आरोप बेबुनियाद
घायल महिला ने बताया कि पड़ोसी दबंग है और अपनी दबंगई को दिखाते हुए मारपीट की घटना को अंजाम दे रहे. महिला के सिर में काफी गंभीर चोट है. उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया जहां उसका इलाज किया जा रहा है. दोनों पति पत्नी अस्पताल में भर्ती हैं. इधर, मामले को लेकर थाना प्रभारी अजय कुमार ने कहा कि ऐसा कोई मामला नहीं है. मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था. ये सभी आरोप बेबुनियाद है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)