समस्तीपुर: विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बालकृष्णपुर मड़वा पंचायत स्थित विद्यापति कोल्ड स्टोरेज के पास रविवार (29 अक्टूबर) की शाम एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के युवक को गोली मार दी. पूर्व के किसी विवाद में गोलीबारी की यह घटना हुई है. गोली लगने से गोपालपुर गांव निवासी जोधन महतो का 19 वर्षीय पुत्र पिंटू महतो जख्मी हो गया. जख्मी युवक को पुलिस बल के साथ इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे दारोगा शंभू कुमार सिंह की आक्रोशित लोगों ने पिटाई कर दी. दारोगा ने भागकर अपनी जान बचाई.
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर आरोपी की दो बाइक सहित उसकी आलू की दुकान में तोड़फोड़ की. सूचना मिलते ही दलसिंहसराय एसडीपीओ मो. नजीब अनवर पहुंचे. आक्रोशित लोगों को समझाकर शांत कराया.
क्या है पूरा मामला?
ग्रामीण सुनील महतो और पिंटू महतो के साथ कैलाश भगत का विवाद चल रहा था. सुनील महतो को रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. सुनील की गिरफ्तारी को लेकर दूसरे पक्ष के कैलाश भगत के पुत्र निलेश कुमार ने हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाई थी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया. निलेश के गिरफ्तार होते ही उसका छोटा भाई अनितेश महतो उर्फ पप्पू ने पुरानी रंजिश को लेकर पिंटू महतो को देखते ही रविवार को फायरिंग शुरू कर दी. इसमें पिंटू को दाएं हाथ में गोली लगी जिससे वो जख्मी हो गया.
लोगों की मानें तो चार राउंड फायरिंग की गई है. गोलीबारी की घटना में जख्मी युवक को पुलिस बल के साथ इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे दारोगा शंभू कुमार सिंह को आक्रोशित लोगों ने रेलवे समपार संख्या 9 के समीप पुलिस जीप से खींच कर जमकर धुनाई कर दी. चोटिल दारोगा ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई.
दारोगा को हटाने की मांग कर रहे थे लोग
आक्रोशित ग्रामीणों ने घटनास्थल पर ही कोल्ड स्टोरेज-विद्यापतिनगर सड़क को जाम कर आरोपी की दो बाइक सहित उसकी आलू की दुकान में तोड़फोड़ शुरू कर दी. ग्रामीण थाने में पदस्थापित दारोगा शंभू कुमार सिंह पर घटना में शिथिलता बरतने का आरोप लगाते हुए हटाए जाने की मांग कर रहे थे.
इस संबंध में एसडीपीओ मो. नजीब अनवर ने बताया कि एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है. आवेदन मिलने पर अन्य आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर पुलिस कार्रवाई करेगी. घटना को लेकर पुलिस तफ्तीश में जुटी है. आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा.