आरा: बिहार के आरा जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र में बीती रात लूटपाट की घटना को अंजाम देकर भाग रहे तीन अपराधी सड़क हादसे का शिकार हो गए. हादसे में तीनों जख्मी हो गए, ऐसे में जगदीशपुर पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल दो आरोपियों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा, जबकि एक निजी अस्पताल में इलाजरत है.


मिली जानकारी अनुसार जख्मियों में जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बजरुआं गांव निवासी हरेंद्र सिंह का बेटा हिमांशु कुमार और कमलेश सिंह का बेटा वीर बहादुर सिंह शामिल है. जबकि तीसरा रोहतास जिला के बैंक एकौनी गांव निवासी नसीम हसन का बेटा अमरून हसन है.


बता दें कि तीनों बाइक सवार अपराधी जगदीशपुर थाना क्षेत्र के संगम टोला के पास व्यापारी से लूटपाट करने के बाद भाग रहे थे. तभी व्यापारी ने स्थानीय थाना को फोन कर घटना की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस अपराधियों का पीछा करने लगी. तभी भागने के क्रम में उनकी बाइक सड़क पर आये जानवर से टकरा गई, जिससे तीनों बाइक से गिर पड़े और जख्मी हो गए.


घायल आरोपियों का फिलहाल हिरासत में लेकर इलाज कराया जा रहा है. हादसे में वीर बहादुर सिंह को काफी गंभीर चोट आई है, जिस कारण उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. इस पूरे मामले में भोजपुर एसपी हर किशोर राय ने बताया कि तीनों अपराधी एक व्यापारी से पैसे लूट कर भाग रहे थे. पुलिस से बचने के चक्कर में ये हादसा हुआ है. इन अपराधियों के पास से हथियार भी बरामद किया गया है.


यह भी पढ़ें -


बिहार: स्वास्थ्य विभाग ने मृतक डॉक्टर को बनाया सिविल सर्जन, अब मंत्री ने दी ये सफाई

JDU के पूर्व MLA की पार्टी नेताओं को सलाह, संगठन को करिए मजबूत, कभी भी टूट सकता है गठ