कैमूर: कैमूर जिले के रामगढ़ में घर के गृह प्रवेश का समय दिखवाने आए बाइक सवार दो अपराधियों ने पंडित जी के 13 वर्षीय बच्चे प्रियांशु का अपहरण कर लिया. फिर उनके मोबाइल पर फोन कर 58 लाख की फिरौती का मांग किया. अपहृत बच्चे के पिता ने रामगढ़ थाने में मामला दर्ज कराया. जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 24 घंटे में बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया. घटना 13 जनवरी की शाम रामगढ थाना के कर्न्पुरा गांव में हुई थी.



इस मामले में अपहृत के पिता अशोक पाण्डेय ने कहा की 13 जनवरी को कुछ लोग उनके दरवाजे पर आए और गृह प्रवेश का तिथि बताने के लिए कहा. पंडित ने कहा की अभी खरवास चल रहा है तो खरवास के बाद गृह प्रवेश होगा. इसके बाद उनलोगों ने दुकान का रास्ता बताने को कहा. मैंने छोटे बेटे प्रियांशु को उन लोगों को दुकान दिखाने के लिए कह कर भेज दिया. जिसके बाद उनलोगों छोटे बेटे का अपहरण कर लिया. काफी देर तक बेटा नहीं आया तो बेटे को काफी खोजबीन किया. नहीं मिलने पर थाने में मामला दर्ज कराया. फिर मेरे मोबाइल पर उन लोगों द्वारा फोन करके 58 लाख रुपए का फिरौती मांगा गया.



वहीं कैमूर एसपी राकेश कुमार ने इस मामले में बताया कि बच्चा गुम होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए 24 घंटे के अंदर बच्चे की बरामदगी कर ली है. बच्चे को यूपी के गाजीपुर के गांव से बरामद किया गया है. घर वाले को भी पकड़ा गया है. अपहरण करने वाले दो लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. दोनों की आपराधिक घटनाओं के बारे में गाजीपुर पुलिस से जानकारी ली जा रही है.