बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय जिले में मंगलवार को बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर दिनदहाड़े बैंक में लूट की घटना को अंजाम दिया है. घटना जिले के चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के आकोपुर यूको बैंक शाखा की है. मिली जानकारी अनुसार आज दोपहर करीब 5 की संख्या में अपराधी उक्त शाखा के पास पहुंचे. इसके बाद चार नकाबपोश अपराधी बैंक के अंदर घुस गए और बैंक में मौजूद ग्राहकों और बैंककर्मियों को हथियार के बल पर बंधक बना लिया.


कैशियर के साथ की मारपीट


बंधक बनाने के बाद वे बैंक में रखे पैसे लूटने लगे. लूट के क्रम में अपराधियों ने कैशियर के साथ मारपीट कर उसे जख्मी कर दिया है. ग्रामीणों के अनुसार आज शाखा में गार्ड भी मौजूद नहीं था और इसी बात का अपराधियों ने फायदा उठाया है. इधर, घटना के बाद मौके पर पहुंचे बेगूसराय एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि लूटी गई राशि की अभी तक सही जानकारी नहीं मिल पाई है. लेकिन बैंककर्मियों के अनुसार लगभग छह लाख की लूट की गई है.


जल्द अपराधियों की होगी गिरफ्तारी


एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि चार नकाबपोश अपराधियों ने बैंक में लूट की घटना को अंजाम दिया है. जबकि सीसीटीवी फुटेज में एक अन्य अपराधी बैंक के बाहर दिखाई दे रहा है. उन्होंने दावा किया है कि जल्द ही अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी कर ली जाएगी.


यह भी पढ़ें -


इलेक्ट्रिक बस से विधानसभा पहुंचे नीतीश कुमार, कहा- पर्यावरण के लिए है जरूरी

बिहार: सिर पर गैस सिलेंडर, गले में प्याज की माला पहनकर विधानसभा पहुंचे RJD विधायक