Arrah Crime: जमीन विवाद में प्रॉपर्टी डीलर को बदमाशों ने मारी गोली, डॉक्टरों ने किया रेफर
Bihar News: मामला कोईलवर थाना क्षेत्र का है. प्रॉपर्टी डीलर को गोली लगने के बाद परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी में जुट गई है.
आरा: भोजपुर के कोईलवर थाना क्षेत्र में भूमि विवाद को लेकर शुक्रवार को बदमाशों ने एक व्यक्ति को गोली मार (Arrah Firing) दी, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया. आनन- फानन में परिजनों ने उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर घायल व्यक्ति को रेफर कर दिया. घायल व्यक्ति प्रॉपर्टी डीलर का काम करता है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई.
घयाल व्यक्ति ने लगाया आरोप
मामला जिले कोईलवर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव का है. घटना के संबंध में प्रॉपर्टी डीलर मिथलेश सिंह ने बताया कि 2013 में मोहम्मदपुर गांव के रहने वाले रामाधार पांडेय और जितेंद्र पांडेय से 17 कट्ठा जमीन की खरीदारी की थी. जमीन नापी कराने के बाद बाउंड्री करा रहे थे. इस दौरान जय प्रकाश, विनोद पांडेय, विक्की सहित पांच लोग पहुंच गए. इसके बाद गाली गलौज करने लगे. जमीन खरीदारी की बात बताई तो महेश पांडेय ने पिस्टल निकालकर गोली मार दी.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, इस मामले को लेकर थानाध्यक्ष ने बताया कि जयप्रकाश पांडेय और मुखिया के परिवार के सदस्यों के बीच एक जमीन को लेकर विवाद था, जिसका निस्तारण भी शनिवार को भूमि विवाद जनता दरबार में अंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष ने कर दिया था. मुखिया परिवार के लोग जमीन पर बाउंड्री करा रहे थे. इस क्रम में जयप्रकाश पांडेय और उनके परिवार के सदस्यों ने प्राथमिक जानकारी के अनुसार मिथिलेश सिंह के ऊपर फायरिंग कर दी, जिससे सिर में गोली लगी है. वहीं, अभी मिथिलेश सिंह खतरे से बाहर हैं. अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन कर छापेमारी की जा रही है.
घायल की स्थिति गंभीर- डॉक्टर
वहीं, इलाज कर रहे डॉ. विकास सिंह ने बताया की जख्मी के सिर में गोली मारी गई है, गोली सिर को छूते हुए निकल गई है. लेकिन शरीर ज्यादा खून गिर जाने से उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. प्राथमिक उपचार कर दिया गया है. ऑब्जरवेशन में रखकर इलाज किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Ramcharitmanas: विवादित बयान पर अड़े चंद्रशेखर, मायावती और अखिलेश यादव को बनाया ढाल? याद दिलाई ये बात