आरा: बिहार के भोजपुर जिले में सोमवार की शाम हथियारबंद अपराधियों ने नवनिर्वाचित मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के भलुआना-प्रीतमपुर गांव के बीच की है, जहां हथियारबंद अपराधी एंबुलेंस से आए और गोली मारकर फरार हो गए. इस घटना में नवनिर्वाचित मुखिया की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है.
बाइक से घर लौट रहे थे मुखिया
मिली जानकारी अनुसार मृतक चरपोखरी थाना क्षेत्र के बजेन गांव निवासी भुवर सिंह का 45 वर्षीय बेटे संजय सिंह हैं. बताया जाता है कि संजय सिंह पड़ोस के गांव ठेंगवा और प्रीतमपुर की ओर गए हुए थे. घटना के समय वे बाइक से घर लाैट रहे थे. इस बीच भलुआना-प्रीतमपुर गांव के बीच एंबुलेंस सवार अपराधियों ने उनकी बाइक को ओवरटेक किया और फिर उन्हें गोलियों से भून दिया.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
इधर, घटना को अंजाम देने के बाद भागने के क्रम में अपराधियों की एंबुलेंस घटनास्थल से कुछ दूरी पर एक गड्ढे में पलट गई. इसके बाद उसमें सवार अपराधी पैदल ही भाग निकले. घटना की सूचना पाकर चरपोखरी थानाध्यक्ष ओम प्रकाश कुमार और पीरो डीएसपी राहुल सिंह दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच में जुट गए. घटना को लेकर आस-पास के गांवों के ग्रामीणों की भीड़ लगी रही.
दोबारा मुखिया निर्वाचित हुए थे संजय सिंह
घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया. घटना का स्पष्ट कारण अभी पता नहीं चल पाया है. वैसे चुनावी रंजिश की बात सामने आ रही है. इस बार चरपोखरी प्रखंड में पांचवें चरण के तहत बीते 24 अक्टूबर को मतदान हुआ था और 26 अक्टूबर को मतगणना में संजय सिंह दोबारा मुखिया निर्वाचित हुए थे. वहीं, इस पूरे मामले में भोजपुर एसपी विनय तिवारी ने बतया कि पुलिस मामले की छानबीन में लगी हुई है. विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम घटनास्थल पर पहुंच जांच कर रही है. एम्बुलेंस से कई महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें -
Bihar Panchayat Chunav: पुरुषों से अधिक महिलाओं में दिखा उत्साह, अलग-अलग तस्वीरों से देखें नजारा