गोपालगंजः बीच सड़क पर शराब की बोतलें बिखरते ही लूटने वालों की होड़ मच गई. शराब लूटने को लेकर मची अफरातफरी की यह तस्वीर देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. यह पूरा मामला गुरुवार की दोपहर गोपालपुर थाना क्षेत्र के सेमरा मोड़ का है. गुरुवार की सुबह उत्पाद विभाग की टीम ने गोपालपुर थाने के बनिया छापर में छापेमारी कर 25 बोतल देसी शराब बरामद की थी. इस मामले में बड़हरा पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया वीरेंद्र प्रसाद को हिरासत में लिया गया था जिसके बाद बवाल मच गया.


मुखिया को कस्टडी में लिए जाने से नाराज लोगों ने सेमरा मोड़ को जाम कर दिया था. मुखिया समर्थकों द्वारा आगजनी कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की जाने लगी. इस दौरान शराब तस्करी से जुड़े दो तस्कर बाइक से यूपी से शराब तस्करी कर ला रहे थे. गोपालपुर थाने के सेमरा मोड़ के पास आंदोलन पर बैठे मुखिया समर्थकों ने बाइक सवार युवकों को जाने से रोक दिया. इसके बाद बाइक सवार शराब तस्कर और धरना पर बैठे लोगों के बीच हाथापाई शुरू हो गई.


यह भी पढ़ें- Patna Electricity Cut: इन इलाकों में आज गुल रहेगी बिजली, तीन घंटे तक हो सकती है समस्या, बंद रहेगा नेहरूनगर फीडर


इतने देर में तस्करों के पास रखी गई शराब की बोतल सड़क पर बिखर गई. इस बीच पुलिस को देखकर दोनों शराब तस्कर बाइक छोड़कर भागने लगे. हालांकि दोनों पकड़ में नहीं आए. पुलिस भाग रहे इन शराब तस्करों को पकड़ने में जुट गई है. इसके बाद सड़क पर शराब की बोतल लूटने के लिए लोगों में होड़ मच गई. न सिर्फ युवा, बल्कि महिला और बच्चे भी शराब लूटने में लगे रहे.


सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा वीडियो


वीडियो में एक रिवॉल्वर धारी पुलिस के पॉकेट में भी शराब की बोतल नजर आई. इसी बीच वहां खड़े किसी शख्स ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद सरकार और पुलिस की काफी किरकिरी हो रही है. फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रही है.


वहीं, सड़क जाम कर हंगामा कर रहे लोगों ने उत्पाद टीम और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है. काह कि साजिश के तहत मुखिया को फंसाया गया है. हालांकि आठ घंटे के बाद उत्पाद विभाग की टीम ने मुखिया को निर्दोष बताते हुए छोड़ दिया.


यह भी पढ़ें- Bihar Weather Today: 7.6 डिग्री पर आया गया का पारा, अगले 5 दिनों तक तापमान में जारी रहेगी गिरावट, देखें मौसम अपडेट