मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में बुधवार को सदर थाना क्षेत्र के गोबरसही डुमरी रोड में अचानक सिलेंडर ब्लास्ट होने से पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गई. ब्लास्ट होने की वजह से दो मकान धू-धू कर जल गई. इस दौरान छह कमरों को नुकसान हुआ. इधर, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे डीएसपी टाउन रामनरेश पासवान ने बताया कि सूचना मिली थी कि रामचंद्र राय के मकान में गैस सिलेंडर विस्फोट के कारण आग लग गई है. घर में कई किराएदार रहते हैं. हालांकि, घटना में किसी की मौत नहीं हुई है. सभी सुरक्षित हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.


डर कर घर से भाग गया शख्स


वहीं, जिला अग्निशमन पदाधिकारी गौतम कुमार ने बताया कि मकान के दूसरे फ्लोर पर रहने वाला किरायदार चाय बना रहा था. इसी दौरान अचानक आग लग गई, जिस वजह से वो डर कर भाग गया. इधर, फायर ब्रिगेड की टीम ने आने के बाद आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन सिलेंडर ब्लास्ट कर गया. ऐसा लगता है कि वह खुद आग पर काबू नहीं कर पाया, इसलिए घर से भाग निकला. 


जांच में जुटी टीम


उन्होंने बताया कि जांच के दौरान घर के अंदर से कुछ पेट्रोल के बोतल और केन बरामद हुए हैं. इस पेट्रोल के कारण भी आग तेजी से फैल गई होगी. फिलहाल अग्निशमन विभाग की टीम बरामद पेट्रोल को लेकर के जांच में जुटी हुई है. बता दें कि इसी महीने जिले के मीनापुर प्रखंड में सिलेंडर लीक करने से आग लग गई थी, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी. आज फिर सिलेंडर विस्फोट ने गैस एजेंसी के क्रियाकलापों पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है.



यह भी पढ़ें -


Bihar Politics: नीतीश कुमार ने कहा 'नहीं मिला पत्र' तब तेजस्वी ने दिखाई रसीद, पूछा- कोई मुख्यमंत्री इतना...


Bihar News: छत की रेलिंग गिरने से तीन लोगों की मौत, चार गंभीर रूप से घायल, भोज में खाना परोस रहे थे सभी