दरभंगाः मिथिलांचल में बहुप्रतीक्षित एम्स (AIIMS) की सरकार द्वारा आधिकारिक शिलान्यास नहीं होने के बाद मिथिला स्टूडेंट यूनियन की ओर से आठ सितंबर को होने वाले जन शिलान्यास की तैयारी हो रही है. एम्स की स्वीकृति के लगभग एक साल बाद भी अब तक सरकार द्वारा शिलान्यास नहीं किए जाने से मिथिला स्टूडेंट यूनियन (Mithila Student Union) ने इस मुहिम का शुरुआत की है.
एमएसयू के कार्यकर्ता ईंट का संग्रह कर रहे हैं और आम जन से आर्थिक सहयोग भी ले रहे हैं. इस संबंध में एमएसयू के अनुप मैथिल ने बताया कि बिहार सरकार को दरभंगा एम्स की घोषणा करने में तीन साल लग गया और बिहार विधानसभा चुनाव से पहले वोट बैंक के लिए मंजूरी दी गई, लेकिन अभी तक सरकार की ओर से न तो शिलान्यास किया गया और ना ही धरातल पर कोई काम शुरू हुआ है. इसकी वजह से मिथिला स्टूडेंट यूनियन द्वारा आम जन के सहयोग से आठ सितंबर को जन शिलान्यास कार्यक्रम रखा गया है जिसमें हजारों मिथिलावासी भाग लेंगे.
दरभंगा एम्स के निर्माण में बाधाएं
दरअसल, दरभंगा एम्स के लिए सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए 200 एकड़ की भूमि के अधिकांश भाग में जलजमाव की समस्या के साथ साथ प्रस्तावित भूमि के 75 एकड़ पर बेंता थाना, डीएमसीएच का डॉक्टर आवास, पीएचईडी का भवन व कार्यपालक अभियंता का आवास, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का डीएमसीएच शाखा, पोस्ट ऑफिस, बीएसएनएल भवन मुख्य रूप से है. सबसे बड़ी समस्या राजीव गांधी आवास योजना से बने आवास में रह रहे 50 परिवार का अन्यत्र शिफ्ट करना है. इन भवनों को अभी तक खाली करने का कोई कदम नहीं उठाया गया है.
जल जमाव से निपटने के लिए सुझाव
गौरतलब हो कि इसी साल 18 जनवरी को दरभंगा एम्स के लिए हुई ऑनलाइन बैठक में जल जमाव एवं जल निकासी के बिना निर्माण कार्य शुरू नहीं होने की समस्या पर प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत द्वारा सुझाव दिया गया था. उन्होंने कहा था कि एम्स के प्रस्तावित भूमि के एक हिस्से में बड़े तलाब का निर्माण किया जा सकता है जिससे इस हिस्से में जल जमाव की समस्या नहीं रहेगी.
बता दें कि दरभंगा एम्स को लेकर राजनीति भी होती रही है. बिहार सरकार के मंत्री संजय झा ने नवंबर 2018 से ही दरभंगा एम्स के निर्माण का क्रेडिट लेने में लगे हैं. उन्होंने छह नवंबर 2018 को फेसबुक पोस्ट कर तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली से मिलकर दरभंगा एम्स को पास करवाने का दावा कर रहे हैं. वहीं दरभंगा के संसद गोपाल जी ठाकुर 22 जुलाई 2021 को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया से मुलाकात को मुद्दा बनाकर क्रेडिट ले रहे हैं. सांसद गोपालजी ठाकुर ने 16 सितंबर 2020 को मधुबनी सांसद अशोक यादव की उपस्थिति में अपने दिल्ली आवास पर जश्न भी मना चुके हैं.
(इनपुटः दरभंगा से पुरुषोत्तम)
यह भी पढ़ें-
Bihar Corona Update: बिहार में कोरोना के 8 नए मरीज मिले, 31 जिलों से नहीं आए एक भी मामले