(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar News: यूपी के गोरखपुर में मिली सीवान के तीन लोगों की लाश, फंदे से लटके थे पिता और दो बेटियां
Father Daughters Suicide: घटना गोरखपुर के घोषिपुरवा मोहल्ले की बताई जा रही है. ऐसा कहा जा रहा है कि आर्थिक तंगी से परेशान होकर इस तरह का कदम उठाया गया है.
सीवान: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में सीवान के तीन लोगों की लाश मिली है. पिता और उसकी दो बेटियां फंदे से लटकी थीं. घटना मंगलवार सुबह की बताई जा रही है. इनकी पहचान जितेंद्र श्रीवास्तव और उनकी दो बेटियों के रूप में की गई है. ऐसा कहा जा रहा है कि आर्थिक तंगी से परेशान होकर इस तरह का कदम उठाया गया है. हालांकि जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सब कुछ स्पष्ट होगा. घटना गोरखपुर के घोषिपुरवा मोहल्ले की बताई जा रही है. फॉरेंसिक टीम मामले की जांच में जुट गई है. ये सभी सीवान के गुठनी थाना क्षेत्र के रहने वाले थे.
बताया जाता है कि गोरखपुर के घोषिपुरवा इलाके में सीवान के गुठनी निवासी 64 वर्षीय ओमप्रकाश श्रीवास्तव मकान बनवाकर 15 साल से परिवार के साथ रहते थे. उनके दोनों बेटों के बीच बंटवारा हो चुका है. वो अपने बड़े बेटे जितेंद्र श्रीवास्तव के साथ रहते थे. कैंसर से पीड़ित जितेंद्र की पत्नी की फरवरी 2020 में ही मृत्यु हो गई. उपचार में ज्यादा पैसा खर्च होने की वजह से परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था. जितेंद्र सिलाई का काम करता था और उनके पिता गार्ड की नौकरी करते हैं.
ड्यूटी पर आने के बाद देखी सबकी लाश
जितेंद्र के पिता ओमप्रकाश सोमवार की रात ड्यूटी पर चले गए थे. मंगलवार की सुबह सात बजे लौटे तो मुख्य दरवाजा खुला था. अंदर जाकर देखा तो अलग-अलग कमरे में उनेक बेटे जितेंद्र और पोती 16 वर्षीय मान्या और 14 वर्षीय मानवी का शव फंखे से दुपट्टे के सहारे लटक रहा था. वो चीखते हुए बाहर निकले और घटना की जानकारी पड़ोसियों के साथ शाहपुर थाने की पुलिस को दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू की.
फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंचे सिटी एसपी
घटना की जानकारी मिलने के बाद फॉरेंसिक टीम के साथ सिटी एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई, प्रभारी निरीक्षक थाना शाहपुर रणधीर मिश्रा पहुंचे. एसपी ने बताया कि घटना से जुड़ी सभी पहलुओं पर जांच चल रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति साफ होगी.
यह भी पढ़ें- 'अनंत और ललन सिंह को टिकट देंगे तो समाज बचेगा?' पप्पू यादव ने एक को बताया AK-47 तो दूसरे को AK-56