नालंदा: जिले के नगरनौसा इलाके से शिवरात्रि का मेला देखने बडिहा गांव गया एक युवक अचानक लापता हो गया. मेला देखने के लिए शनिवार को दोस्तों के साथ वह घर से निकला था. इधर, सोमवार को लापता हुए युवक का पटना के सालिमपुर थाना इलाके से पुलिस ने शव बरामद किया है. मामले की जानकारी परिजनों को दी गई जिसके बाद उसकी पहचान हो गई. परिवार वालों का कहना है कि हत्या करने के बाद युवक को लाकर सालिमपुर में फेंक दिया गया है. हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
बताया जाता है कि 18 फरवरी को मेला खत्म होने के बाद भी युवक घर नहीं लौटा तो परिवार वालों को अनहोनी की आशंका हुई फिर परिवार वालों ने काफी खोजबीन की. युवक का कोई अता पता नहीं चल सका था. युवक के परिजनों ने दोस्त से पूछने पर उसकी कोई जानकारी नहीं दी. खोजबीन में दो दिन बीत गए. इधर, सोमवार को पटना में शव बरामद हुआ है. परिजनों से पुलिस पूछताछ कर रही है. सालिमपुर थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है.
दोस्त के साथ मेला देखने गया था
मृतक की पहचान रविन्द्र प्रसाद के 20 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार के रूम में हुई है. मृतक युवक के परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि खुशरुपुर निवासी नीरज कुमार रौशन कुमार को बुलाकर मेला देखने ले गया था, लेकिन बेटा वापस नहीं लौटा. रौशन कुमार की हत्या कर दी और इसके शव को पटना के सालिमपुर में ले जाकर फेंक दिया ताकि हत्या की बात छुप सके. वहीं शव को लेकर जब परिजन घर पहुंचे तो वहां लोगों ने जमकर हंगामा किया.
पुलिस बोली रोड एक्सीडेंट में मौत
आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दी जिसकी सूचना मिलने के बाद नगरनौसा थाना पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराया. इस मामले में पुलिस का कहना है कि सड़क हादसे में युवक की मौत हुई है, लेकिन परिजनों का कहना है कि हत्या कर शव को फेंक दिया गया है. फिलहाल सालिमपुर थाना पुलिस जांच में जुटी हुई है. हंगामा और सड़क जाम करने के मामले में नगरनौसा थाना पुलिस जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है.