Bihar News: समस्तीपुर के काशीपुर में फंदे से लटका मिला युवक का शव, प्रेम-प्रसंग से जुड़ा मामला
युवक मुकेश कुमार काशीपुर मोहल्ले के ठाकुरबाड़ी गली में किराए के मकान में रहकर पढ़ाई करता था. पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया है. परिजन की ओर से आवेदन आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
![Bihar News: समस्तीपुर के काशीपुर में फंदे से लटका मिला युवक का शव, प्रेम-प्रसंग से जुड़ा मामला Bihar News: Dead body of young man found hanging in Samastipur case related to love affair ann Bihar News: समस्तीपुर के काशीपुर में फंदे से लटका मिला युवक का शव, प्रेम-प्रसंग से जुड़ा मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/20/aa7574b568358a8d6ecc7cfa696435bb_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
समस्तीपुरः बीते कई दिनों से समस्तीपुर में प्रेम-प्रसंग में हत्या या आत्महत्या जैसा मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. पुलिस अभी मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के गंगापुर जमुआरी नदी के किनारे से मिले किशोरी के शव के बारे में पता लगा ही रही थी कि शुक्रवार मिले एक और शव ने पुलिस की नींद उड़ा दी. नगर थाना क्षेत्र से किराए के एक मकान से युवक का फंदे से लटका शव बरामद हुआ है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
बताया जाता है कि 25 वर्षीय युवक मुकेश कुमार काशीपुर मोहल्ले के ठाकुरबाड़ी गली में किराए के मकान में रहकर पढ़ाई करता था. वह मोहिउद्दीनगर थाना क्षेत्र के के रहने वाले इंद्रदेव राय का बेटा है. शुक्रवार को जब कमरे में फंदे से लटका शव मिला तो हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलने के बाद दारोगा सुनील कुमार सिंह और अन्य पुलिस बल के जवान मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेजा.
मकान मालिक पर लगाया हत्या करने का आरोप
मौके पर पहुंचे परिजनों ने मकान मालिक पर ही हत्या करने का आरोप लगाया है. मृतक मुकेश कुमार के भाई ने कहा कि मकान मालिक की बेटी से उसके भाई का प्रेम प्रसंग था. उसके मोबाइल में दोनों की एक साथ की कई तस्वीर व वीडियो है. लड़की द्वारा शारीरिक संबंध बनाने का मैसेज भी उसके भाई के वॉट्सएप पर मौजूद है. मुकेश बीते पांच साल से काशीपुर में रहकर पढ़ाई करता था. इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. परिजन की ओर से आवेदन आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें-
Bihar Politics: लालू यादव के बाद अब तेजस्वी को जेल भेजने की तैयारी? जानें दानिश रिजवान ने क्या कहा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)