Bihar News: बांका में सड़क हादसे में मुखिया की मौत के बाद हंगामा, आरोपियों के घर पर लोगों ने चलाए ईंट-पत्थर
भरको पंचायत के मुखिया प्रवीण झा अपनी बाइक से बाजा गांव की ओर जा रहे थे. पीछे से आ रही बोलेरो ने धक्का मार दिया. घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जिसके बाद लोग उग्र हो गए.
![Bihar News: बांका में सड़क हादसे में मुखिया की मौत के बाद हंगामा, आरोपियों के घर पर लोगों ने चलाए ईंट-पत्थर Bihar News: death of mukhiya in road accident Banka people threw bricks and stones on the accused house ann Bihar News: बांका में सड़क हादसे में मुखिया की मौत के बाद हंगामा, आरोपियों के घर पर लोगों ने चलाए ईंट-पत्थर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/07/7ab9a69dd4c177af4834ce987c9f33d7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बांका: जिले के अमरपुर-शंभुगंज मुख्य सड़क मार्ग पर सोमवार की शाम बाजा मोड़ के पास सड़क हादसे में अमरपुर प्रखंड की भरको पंचायत के मुखिया प्रवीण झा की मौत हो गई. घटना के बाद देर शाम मुखिया के परिजनों और समर्थकों ने आरोपियों के घर का घेराव कर लिया. इसके बाद ईंट-पत्थर चलाने लगे. सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने उग्र लोगों को शांत कराया.
मुखिया प्रवीण झा अपनी बाइक से भरको की ओर से बाजा गांव की ओर जा रहे थे. बाजा मोड़ से कुछ दूरी पर पीछे से आ रही बोलेरो ने धक्का मार दिया. जख्मी होकर मुखिया बाइक लेकर गिर गए. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. बोलेरो का चालक वाहन को पीछे कर दोबारा मुखिया को धक्का मार दिया. बाजा गांव से आगे बढ़ते ही सिमरा पुल के समीप बोलेरो की स्टेयरिंग फेल हो गई. हालांकि चालक फरार होने में कामयाब रहा. हादसे में घटनास्थल पर ही मुखिया प्रवीण झा की मौत हो गई.
घटना की सूचना मिलते ही हजारों की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई. आक्रोशित ग्रामीणों ने सिमड़ा पुल पर खड़ी बोलेरो को क्षतिग्रस्त कर दिया. आक्रोशित ग्रामीणों ने बाजा मोड़ के समीप इंग्लिशमोड़-शंभुगंज मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर दिया. ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना अमरपुर थाने को दी. एक घंटे के बाद अमरपुर थानाध्यक्ष मो. सफदर अली दलबल के साथ पहुंचे.
वहीं, सड़क जाम की सूचना मिलते ही बांका एसडीपीओ दिनेशचंद्र श्रीवास्तव, शंभुगंज एवं फुल्लीडुमर थानाध्यक्ष, अमरपुर सीओ स्वाति कृष्णा, बीडीओ राकेश कुमार अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. इसके बाद आक्रोशित लोगों को समझाया, लेकिन ग्रामीण हत्यारोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़े रहे.
मुखिया के पिता ने लगाया हत्या का आरोप
मुखिया प्रवीण झा के पिता उपेंद्र झा ने बताया कि उनके बेटे की साजिश के तहत हत्या की गई है. कहा कि पूर्व में ग्रामीणों की शिकायत पर पंचायत के डीलर का लाइसेंस रद्द करवाया था. इसी आक्रोश में आकर डीलर ने अन्य लोगों के साथ मिलकर साजिश के तहत उनके बेटे की हत्या करवाई है. इस मामले में मृतक की भांजी श्वेता कुमारी ने भरको गांव निवासी राजीव चौधरी, अमरदीप चौधरी समेत चार लोगों को पर आरोप लगाया है. आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.
इस मामले में बांका एसडीपीओ ने हत्या में शामिल लोगों की अविलंब गिरफ्तारी करने का आश्वासन दिया. करीब चार घंटे के बाद अधिकारियों के आश्वासन पर आक्रोशित लोगों ने सड़क से जाम हटाया. थानाध्यक्ष मो. सफदर अली ने बताया शव का रात में ही पोस्टमार्टम करा लिया गया है परिजनों को सौंप दिया गया है.
यह भी पढ़ें-
बिहारः मोतिहारी में 2 बच्चों की हुई मौत, शौच करने के लिए गए थे, पैर फिसलने की वजह से पानी में डूबे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)