(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar News: कपड़े की खरीदारी करने पटना के खादी मॉल पहुंचे डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, कहा- गांधी के आदर्शों को...
Samrat Chaudhary: सम्राट चौधरी ने कहा कि महात्मा गांधी के आदर्शों को बीजेपी ने पूरी तरह अपनाया है.देश में बनने वाली स्वदेशी चीजों और खादी के उद्योग को बढ़ावा देना प्राथमिकता है.
Samrat Chaudhary News: सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने पटना के गांधी मैदान स्थित खादी मॉल से (4 अक्टूबर) को खादी उत्पाद की खरीदारी की. इस दौरान सम्राट चौधरी ने बयान देते हुए कहा महात्मा गांधी के आदर्शों को पूरी तरह नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने अपनाया है. उन्होंने देश में बनने वाली स्वदेशी चीजों और खादी के उद्योग को बढ़ावा देने के लिए ये खरीदारी की.
खादी के उद्योग को बढ़ावा देना है प्राथमिकता
वहीं उन्होंने नक्सल को लेकर कहा कि गृह मंत्री अमित शाह और बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में नक्सलिज्म खत्म हो चुका है. अब कुछ अपराधी बचे हैं, जो उस इलाके में नक्सली के नाम पर वसूली करने का प्रयास करते हैं. ऐसे 18 गिरोह हैं, जिनके खिलाफ एसटीएफ कार्रवाई कर रही है. गृह मंत्री की बैठक और समीक्षा एक चिंता है देश के लिए की पूरी तरह नक्सल मुक्त भारत हो.
वहीं सीतामढ़ी में बीजेपी विधायक मिथिलेश कुमार के जरिए दुर्गा पूजा पंडाल में रामायण के साथ तलवार बांटने पर कहा कि लोकल संस्था है, कुछ अपनी बात रखी है. ये कोई हमारी प्रथा नहीं है. लोकल स्तर पर कुछ डिमांड हुआ होगा वो पूरा किया गया होगा.
वहीं स्मार्ट मीटर को लेकर कहा कि मेरा कहना है किसी को भी परेशानी हो, तुरंत आवेदन दीजिए, जिनके घर में प्रीपेड मीटर लगा है और यदि बिजली का बिल ज्यादा आ रहा है तो उसके लिए लोग तुरंत इंक्वारी का आवेदन दें. तुरंत जांच होगी और कार्यवाही होगी.
पीएम के जन्मदिवस पर चलाया गया था अभियान
दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक बीजेपी ने सेवा पखवाड़ा चलाया है. इसी के तहत डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने खादी के कपड़ों की खरीदारी की है. वहीं गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती के पावन अवसर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया था.
ये भी पढ़ेंः Bihar News: 'खुशी हो या गम हमेशा गायब ही रहते हैं', तेजस्वी पर बरसे मदन सहनी, कहा- सीएम नीतीश से सीखें